नवोदय विद्यालय चारूवा में कक्षा 6 में प्रवेश: 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन, 2014-16 के बीच जन्मे बच्चे कर सकते हैं अप्लाई – khirkiya (Harda) News

नवोदय विद्यालय चारूवा में कक्षा 6 में प्रवेश:  29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन, 2014-16 के बीच जन्मे बच्चे कर सकते हैं अप्लाई – khirkiya (Harda) News



हरदा जिले के चारूवा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए निःशुल्क पंजीयन शुरू हो गया है। वर्ष 2026 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

.

प्राचार्य ने बताया कि आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए। आवेदक हरदा जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है। साथ ही उसे सत्र 2025 में किसी शासकीय, अर्द्धशासकीय या मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 5 उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

ग्रामीण क्षेत्र की सुविधा का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को कक्षा 3, 4 और 5 ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से पास करना जरूरी है। इच्छुक विद्यार्थी या उनके पालक प्रवेश परीक्षा के लिए वेबसाइट http://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं।



Source link