कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के खरहटा गांव में खुलेआम घरों से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इतना ही नहीं जब कोई ग्राहक किसी के घर पर शराब खरीदने पहुंचता है तो घर में मौजूद बच्चे ही उसे शराब दे देते हैं।
.
खरहटा गांव के एक घर से बच्चे द्वारा शराब बेचने का वीडियो सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में एक आदिवासी परिवार के घर में नाबालिग लड़का शराब बेचता दिख रहा है।
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बच्चे के पिता आराम फरमा रहे हैं। मां अपने बच्चे को शराब की बोतलें ग्राहकों को देने के लिए कह रही है। स्थानीय निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि वे लंबे समय से इस क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री की शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने बड़वारा थाने पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का अभियान चला रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।