नाले में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत: मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई; शहडोल के सोहागपुर इलाके की घटना – Shahdol News

नाले में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत:  मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई; शहडोल के सोहागपुर इलाके की घटना – Shahdol News


शहडोल जिले के रोहनिया गांव में मंगलवार शाम 6 बजे तीन बच्चों की नाले में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई है।

.

बच्चों की पहचान साहिल यादव (9 वर्ष), शौर्य यादव (7 वर्ष) और शिवम यादव (10 वर्ष) के रूप में हुई है। साहिल और शौर्य ब्रजेश यादव के पुत्र थे, जबकि शिवम, शिवलाल यादव का बेटा था। तीनों रोहनिया के केरहाई टोला के निवासी थे।

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के मुताबिक, तीनों बच्चे स्कूल से घर लौटे। उनके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। घर में बैग रखकर तीनों बच्चे पास के नाले में नहाने चले गए। वहां पहले से एक बच्चा मौजूद था। उसने तीनों को गहरे पानी में नहाने से मना किया, लेकिन बच्चों ने उसकी बात नहीं मानी और गहरे पानी में चले गए।

मौके पर मौजूद बच्चे ने जब तीनों को डूबते देखा तो गांव में सूचना दी। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों के शवों को नाले से बाहर निकलवाया।



Source link