पंजाब के उद्योगपति मप्र में 15606 करोड़ लगाने को तैयार, 20 हजार लोगों को मिल सकेगा रोजगार – Bhopal News

पंजाब के उद्योगपति मप्र में 15606 करोड़ लगाने को तैयार, 20 हजार लोगों को मिल सकेगा रोजगार – Bhopal News



लुधियाना में सीएम 15 बड़े उद्योगपतियों से वन-टू-वन मिले।

पंजाब के लुधियाना में सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के समक्ष मप्र में निवेश के लिए 15,606 करोड़ के प्रस्ताव आए। ये धरातल पर उतरे तो प्रदेश में रोजगार के 20,000 अवसर पैदा होंगे। सीएम 15 बड़े उद्योगपतियों से वन-टू-वन मिले। 400 से ज्यादा औद्योगिक प्रतिनि

.

कहा- आपने लुधियाना को भारत का मैनचेस्टर बना दिया। अब मप्र को अपना दूसरा घर बनाइए। सरकार आपकी राह आसान करेगी। टेक्सटाइल इंडस्ट्री में श्रमिकों की सैलरी में मप्र सरकार 5,000 रु. की अतिरिक्त मदद दे रही है।



Source link