पं. मिश्रा बोले-विश्व में केवल सनातन धर्म ही धर्म है: सीहोर में कहा- अब भी सबसे बड़ा हमारा महादेव;18 किमी दंडवत कर कुबेरेश्वरधाम पहुंचे श्रद्धालु – Sehore News

पं. मिश्रा बोले-विश्व में केवल सनातन धर्म ही धर्म है:  सीहोर में कहा- अब भी सबसे बड़ा हमारा महादेव;18 किमी दंडवत कर कुबेरेश्वरधाम पहुंचे श्रद्धालु – Sehore News



सीहोर के कुबेरेश्वरधाम में जारी छह दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को शिव महापुराण कथा के दौरान कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्म, आस्था और सनातन-संबंधी गहरी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सिर्फ सनातन धर्म ही ‘धर्

.

मिश्रा ने कहा कि विज्ञान भले ही आधुनिकता की ऊंचाइयां छू रहा हो, लेकिन अब भी सबसे बड़ा है केवल हमारा महादेव, जो ज्योति के रूप में सबके कार्य पूर्ण करता है, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।

उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा कहती है कि लगाव और विश्वास हमारे जीवन को सार्थक करता है। आपका लगाव किससे है और आपका विश्वास किस पर है, यह आप सुनिश्चित करते हैं। अगर आपका विश्वास भगवान शिव पर अटूट है तो आपकी संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

कथा से जुड़ी मानवता की सीखें मिश्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मौत पर किसी की जीत नहीं होती, एक डाक्टर भी अंत में कह देता है ‘मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है, सब ईश्वर के हाथ में है। उन्होंने बताया कि कथा हमें आत्मा और परमात्मा को समझना सिखाती है और जीवन को सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी की ओर ले जाती है।

18 किमी दंडवत करते पहुंचे श्रद्धालु मंगलवार को करीब 18 किलोमीटर दंडवत कर कुबेरेश्वरधाम पहुंचे श्रद्धालुओं को मिश्रा ने मंच से बुलाकर विशिष्ट रूप से सम्मानित किया। राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र से आए परिवारों को भी मंच पर आमंत्रित कर आदर व्यक्त किया गया।



Source link