पन्ना जिले के सिल्वर वॉटरफॉल में डूबने से मंगलवार को 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक बाइक धोने के लिए वॉटरफॉल गया था। तेज बहाव में उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
.
पवई थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान पवई में रहने वाले धीरेंद्र सिंह राजपूत के रूप में हुई। युवक के गिरने पर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पवई थाने को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीईआरएफ की टीम ने दोपहर में तलाश शुरू की। टीम के प्रभारी सत्यपाल जैन के अनुसार, करीब एक घंटे बाद शव मिला।
