Last Updated:
जिंबाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदई मातिगिमु पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ‘अनुचित और खतरनाक’ तरीके से गेंद फेंकने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
जिम्बाब्वे के खिलाड़ी को मिला डिमेरिट प्वाइंट.
मातिगिमु ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.9 का उल्लंघन किया. आईसीसी ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि यह ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने’ से संबंधित है.
वेस्टइंडीज के लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की नाबाद पारी खेली थी. वियान मुल्डर को 400 रन तक पहुंचने के लिए महज 33 रन चाहिए थे. लेकिन वियान ने उनके सम्मान में उनके इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा. 148 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक मौका ऐसा आया है जब किसी क्रिकेटर ने 400 रन का आंकड़ा छुआ.
Contact: satyam.sengar@nw18.com