पाकिस्तानी टीम 5 दिन के दौरे पर जाएगी बांग्लादेश, फिर भी हुए कई उलटफेर, कई सीनियर किए गए बाहर

पाकिस्तानी टीम 5 दिन के दौरे पर जाएगी बांग्लादेश, फिर भी हुए कई उलटफेर, कई सीनियर किए गए बाहर


Last Updated:

Pakistan T20 team for Bangladesh Tour: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम से कई सीनियर्स को बाहर कर दिया गया है.

शादाब खान और हारिस रऊफ अलग-अलग कारणों से पाकिस्तानी टीम से बाहर हो गए हैं.

हाइलाइट्स

  • बांग्लादेश दौरे पर जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम.
  • पाकिस्तान ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की.
  • सलमान आगा करेंगे सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. सलमान आगा इस पांच दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. यह सीरीज 20 से 24 जुलाई के बीच मीरपुर और ढाका में खेली जाएगी. पाकिस्तान ने पिछली टी20 सीरीज भी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेली थी. तब यह सीरीज पाकिस्तान में मई-जून में खेली गई थी जिसे मेजबान टीम ने 3-0 से जीता था.

पाकिस्तान की जिस टीम ने दो महीने पहले बांग्लादेश को हराया था, उसमें कई बदलाव हैं. शादाब खान ने हाल ही में कंधे की सर्जरी करवाई है और फिलहाल रिहैब में हैं. हारिस रऊफ हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं. वे इसी कारण सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के एमएलसी 2025 प्लेऑफ मैचों से बाहर हो गए हैं. इनके अलावा, इरफान खान, हसन अली, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह को भी टीम से बाहर रखा गया है. पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन हैं. माइक हेसन के व्हाइट-बॉल कोच बनने के बाद यह पाकिस्तान की दूसरी टी20आई सीरीज है.

पाकिस्तान की टीम में जिन युवाओं को मौका मिला है, उनमें से कुछ ने इस साल की शुरुआत में पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब्बास अफरीदी कराची किंग्स के लिए 11 पारियों में 17 विकेट झटके थे. सलमान मिर्जा ने लाहौर कलंदर्स के लिए सिर्फ चार मैचों में नौ विकेट लिए थे. नवाज क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 10 पारियों में 399 रन बनाने वाले बैटर थे. उनका स्ट्राइक रेट 162.19 था.

पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, हसन नवाज, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), साइम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तानी टीम 5 दिन के दौरे पर जाएगी बांग्लादेश, फिर भी उलटफेर,कई सीनियर बाहर



Source link