दतिया कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े के समक्ष रखीं। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित जांच के निर्देश
.
सोमवार को पीतांबरा मंदिर के सामने अतिक्रमण करने वाले फूल-माला विक्रेताओं को नगर पालिका ने नोटिस जारी किए थे। इसके विरोध में दुकानदार मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। इस पर कलेक्टर वानखेड़े ने कहा, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। रोज हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं। अव्यवस्थित दुकानें यातायात बाधित करती हैं। ट्रस्ट और प्रशासन मिलकर समाधान निकालेगा, सभी को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत ग्राम फुलरा से आए किसानों ने आरोप लगाया कि उनके सर्वे नंबर 515, 691 और 689 की जमीन को बदलकर 514 नंबर में दर्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह जमीन विक्रय प्रतिबंधित पट्टा भूमि थी, लेकिन उमेश पुत्र बालाप्रसाद ने धोखे से नाम दर्ज करवा लिया और बलपूर्वक कब्जा कर लिया। विरोध पर हथियारबंद गुंडों से धमकाया गया।
जनसुनवाई में अधिक संख्या में पहुंची महिलाएं।
नदी किनारे के रास्ते पर कब्जा, ग्रामीण की परेशानी शिवराम केवट, निवासी गढ़ी गांव ने बताया कि नदी किनारे उसके घर तक जाने वाला सार्वजनिक रास्ता बब्लू तिवारी, सुदामा तिवारी, रामजी मिश्रा व सोनू मिश्रा ने जबरन बंद कर दिया है। अब ट्रैक्टर तो दूर, पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। शिकायत के बावजूद थाना गोराघाट में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
चरनोई भूमि पर अवैध निर्माण, पशुओं के चारे पर संकट ग्राम दुर्गापुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव की चरनोई भूमि सर्वे नंबर 339, रकबा 2.19 हेक्टेयर पर बलवान, मन्नू, मुलायम, राजेन्द्र, बृजेश, बल्ली और गोविंद पाल द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि निर्माण कार्य रुकवाया जाए, ताकि पशुओं के लिए चारे की समस्या ना हो और राजस्व का नुकसान रोका जा सके।
सभी शिकायतों पर होगी कार्रवाई कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने सभी मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही और संबंधित राजस्व एवं पुलिस विभागों को निर्देश जारी किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
