प्राइवेट नौकरी: Swiggy में सेल्स मैनेजर की वैकेंसी निकली; एनुअल सैलरी 9 लाख तक, जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़

प्राइवेट नौकरी:  Swiggy में सेल्स मैनेजर की वैकेंसी निकली; एनुअल सैलरी 9 लाख तक, जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़


  • Hindi News
  • Career
  • Swiggy Has Released Vacancy For Sales Manager; Annual Salary Up To 9 Lakhs, Job Location Chhattisgarh

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने छत्तीसगढ़ लोकेशन पर सेल्स मैनेजर (ऑफिस/फील्ड वर्क) की पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • टारगेट क्लाइंट्स के लिए प्राइमरी नंबर, गोल्स, जरूरत और चैलेंजेस को समझना।
  • चैलेंजेस को कंट्रोल करने के लिए क्लाइंट्स ऑब्जेक्टिव और वर्क प्लान बनाना।
  • अकाउंट्स को ट्रैक और एनालाइज करना।
  • सेल्स डेटा, अकाउंट्स और मार्केट ट्रेंड्स को एनालाइज करना।
  • असाइन्ड क्लाइंट्स के लिए रेवेन्यू ग्रोथ को इम्प्रूव करना।
  • रेस्टोरेंट मालिकों के साथ रिलेशन डेवलप करना।
  • इंटर्नल टीम के साथ कोऑर्डिनेट करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस :

  • किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो और अच्छा कम्युनिकेशन स्किल हो।
  • ई-कॉमर्स में काम करने का 2 से 4 साल तक का एक्सपीरियंस हो।
  • MS EXCEL की जानकारी हो।

जरूरी स्किल :

  • प्रॉफिट एंड लॉस की रिसर्च और समझ हो।
  • कस्टमर्स की वैल्यू हो।
  • डेटा लॉजिक और डेटा सेंस अच्छा हो।
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल हो।
  • बेहतर कॉनफ्लिक्ट्स मैनेजमेंट हो।

​​​​सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एंबीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक Swiggy में सेल्स मैनेजर की एनुअल सैलरी 2.4 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन रायपुर, छत्तीसगढ़ है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में:

Swiggy भारत का एक टॉप ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। भारत में 500 शहरों में ये डिलीवरी पहुंचाता है। इसमें 5000 से ज्यादा एम्पलाई हैं और ये 2 लाख से ज्यादा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव्स का ग्रुप है।

ये प्राइवेट नौकरी भी पढ़ें…

IDFC FIRST Bank में एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; फ्रेशर्स को मौका, जॉब लोकेशन यूपी

IDFC FIRST Bank ने एसोसिएट रिलेशनशिप मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा कैंडिडेट को प्रोडक्ट सेल्स और नए क्लाइंट्स के एक्विजिशन को भी बढ़ाना होगा।

पूरी खबर पढ़ें…

सरकारी नौकरी की खबरें भी पढ़ें…

इंडियन नेवी में 1100 पदों पर भर्ती; आज से आवेदन शुरू; 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

इंडियन नेवी ने ग्रुप सी के 1100 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link