भारतीय जैन मिलन मकरोनिया द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविंद्र भवन में किया गया। इसमें शाखा द्वारा कक्षा 10 वीं, 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों, पीएससी और यूपीएससी में चयनित प्रतिभागियों सहित 200 मेधावी विद्यार्थियों
.
मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय जैन मिलन समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। संस्था द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करना सराहनीय है। इससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में माता-पिता का अमूल्य योगदान होता है। जब बच्चा परीक्षा की तैयारी करता है तो मां-बाप रात भर जागते हैं। उसकी चिंता करते हैं। तभी बेटा-बेटी सफल होते हैं। कार्यक्रम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ताराचंद जैन, अध्यक्ष सुरेश जैन, महेंद्र कुमार जैन, कमलेंद्र जैन और ज्योति जैन ने भी संबोधित किया। समारोह में सुरेंद्र जैन, अरुण चंदेरिया, अशोक जैन पटवारी, दिनेश जैन कर्रापुर, ममता जैन, मनीष जैन, राजेश जैन, हेमचंद जैन सहित बड़ी संख्या में शाखा के सदस्य मौजूद रहे।