बुरहानपुर के बहादरपुर में जनपद पंचायत सदस्य के निधन से खाली हुए पद के लिए उपचुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग 22 जुलाई को मतदान कराएगा।
.
नामांकन प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को एडवोकेट इदरीश खान ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक चेतन चौहान मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी और पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ भी उपस्थित रहीं। नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय में जमा किया गया। रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम अजमेर सिंह गौड़ तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार प्रवीण ओहरिया ने नामांकन पत्र लिया।
तृप्ति विनोद चौकसे के निधन के कारण खाली हुई सीट जनपद पंचायत बहादरपुर से तृप्ति विनोद चौकसे जनपद सदस्य थीं, लेकिन पिछले दिनों उनके निधन के कारण ये सीट खाली हुई। अब यहां उप चुनाव हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा कुछ लोगों ने फार्म जमा किए हैं। भाजपा समर्थित किसी एक नाम पर आम सहमति जल्द बनाई जाएगी।
निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त जनपद सदस्य ग्राम पंचायत बहादरपुर में जनपद सदस्य के उप चुनाव के लिए मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल ने शरद कुमार श्रोत्रिय सेवानिवृत्त आईएएस इंदौर को प्रेक्षक नियुक्त किया। प्रेक्षक 7 जुलाई से यहां पहुंचे है। 11 जुलाई तक यहां रहेंगे। दूसरे चरण में वो 21 जुलाई को यहां पहुंचेंगे और 26 जुलाई तक बुरहानपुर के सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 2 में उपस्थित रहेंगे।
ये है चुनाव कार्यक्रम-
– 8 जुलाई नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू। सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा होंगे।
– 9 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे से नामांकन की जांच होगी।
– 11 जुलाई नाम वापसी, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना।
– 22 जुलाई मतदान।
– 26 जुलाई सुबह 8 बजे से होगी मतगणना।