बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार गिरी, श्रद्धालु की मौत: मलबे में दबकर 11 घायल; 5 दिन पहले टेंट गिरने से गई थी बुजुर्ग की जान – Chhatarpur (MP) News

बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार गिरी, श्रद्धालु की मौत:  मलबे में दबकर 11 घायल; 5 दिन पहले टेंट गिरने से गई थी बुजुर्ग की जान – Chhatarpur (MP) News


घायलों के परिजन ने बताया कि धर्मशाला की दीवार गिरी है।

बागेश्वर धाम में सोमवार को परिसर की एक दीवार अचानक गिर गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

.

घटना के बाद धाम परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों के परिजन ने बताया कि वे धर्मशाला में सो रहे थे इसी वक्त दीवार भरभराकर गिर गई।

हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने दी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें हर संभव इलाज दिया जा रहा है।

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा प्रशासन ने कहा कि मृतक श्रद्धालु के परिजनों को शासन की ओर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा। हादसे को लेकर बागेश्वर धाम परिसर की सुरक्षा और निर्माण व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

अब तक हादसे को लेकर प्रशासन का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

अब तक हादसे को लेकर प्रशासन का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…



Source link