बालाघाट में 24 घंटों के दौरान 6 इंच पानी गिरा: शासकीय तालाब टूटा, खेतों में भरा पानी; राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, प्रशासन अलर्ट – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में 24 घंटों के दौरान 6 इंच पानी गिरा:  शासकीय तालाब टूटा, खेतों में भरा पानी; राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, प्रशासन अलर्ट – Balaghat (Madhya Pradesh) News


परसवाड़ा तहसील के ग्राम फड़की में शासकीय तालाब टूट गया।

बालाघाट जिले में पिछले तीन दिनों से जारी लगातार बारिश ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में जिले में 163 मिलीमीटर (साढ़े 6 इंच) वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल 463 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलन

.

भीमगढ़ बांध के खुलेंगे गेट

कार्यपालन यंत्री पीएन नाग ने बताया कि भीमगढ़ बांध से 8 जुलाई की दोपहर 12 बजे गेट क्रमांक 5 और 6 को खोलकर 8692 घन मीटर प्रति सेकेंड की दर से वैनगंगा नदी में प्रवाहित किया जाएगा। जिससे नदी का जलस्तर बढ़ाने की संभावना है। जिला प्रशासन ने बांध से पानी छोड़े जाने के चलते, जनमानस से अपील की गई है कि वह नदी के घाटों- किनारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

24 घंटे में हुई बारिश का आंकड़ा

बालाघाट जिले में बीते 24 घंटे के दौरान बालाघाट तहसील में 144 मिलीमीटर, वारासिवनी में 353 मिलीमीटर, बैहर में 232 मिलीमीटर, लांजी में 52 मिलीमीटर, कटंगी में 224 मिलीमीटर, किरनापुर में 97 मिलीमीटर, खैरलांजी में 91 मिलीमीटर, लालबर्रा में 199 मिलीमीटर, बिरसा में 39 मिलीमीटर, परसवाड़ा में 167 मिलीमीटर एवं तिरोड़ी तहसील में 194 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में बीते 24 घंटे में 163 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

जिले में कुल बारिश का आंकड़ा

1 जून से 8 जुलाई तक बालाघाट तहसील में 628 मिलीमीटर, वारासिवनी में 754 मिलीमीटर, बैहर में 639 मिलीमीटर, लांजी में 197 मिलीमीटर, कटंगी में 320 मिलीमीटर, किरनापुर में 485 मिलीमीटर, खैरलांजी में 202 मिलीमीटर, लालबर्रा में 578 मिलीमीटर, बिरसा में 399 मिलीमीटर, परसवाड़ा में 555 मिलीमीटर तथा तिरोड़ी तहसील में 337 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस प्रकार जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 463 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। चालू वर्ष सत्र में जिले में सबसे अधिक 754 मिलीमीटर वर्षा वारासिवनी तहसील में और सबसे कम 197 मिलीमीटर वर्षा कटंगी तहसील में रिकॉर्ड की गई है।

परसवाड़ा तहसील के ग्राम फड़की में स्थित शासकीय तालाब टूट।

अत्यधिक वर्षा के कारण परसवाड़ा तहसील के ग्राम फड़की में स्थित शासकीय तालाब टूट गया है। इससे आसपास के 10 किसानों के खेतों में पानी भर गया है। धान की रोपाई प्रभावित हुई है और किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

बैहर-बालाघाट मार्ग पर गिरा पेड़।

बैहर-बालाघाट मार्ग पर गिरा पेड़।

बैहर-बालाघाट मार्ग पर उद्घाटी मजार के सामने एक बड़े पेड़ के गिरने से यातायात बाधित है। खैरलांजी के ग्राम टेमनी में जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप है। बालाघाट-तुमसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरलांजी तहसील के बपेरा पुल पर पानी भर जाने के कारण मार्ग को बंद कर दिया गया है।

वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा।

वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा।

वैनगंगा नदी का जलस्तर प्रति घंटे 12 सेंटीमीटर की दर से बढ़ रहा है और अब तक 9 मीटर तक पहुंच गया है। परसवाड़ा तहसील में नाहरा नाला के पुल पर 5 फीट ऊपर तक पानी भर जाने से चिखलाझोड़ी से डोरा मार्ग बंद हो गया है।

प्रशासन और पुलिस ने लोगों को पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में जान जोखिम में डालकर पार न करने की चेतावनी जारी की है। ग्राम भौंरगढ़ से शिवपुर उर्फ लीलामा के बीच पूल पर पानी भरने से मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। भौंरगढ़ से टेमनी मार्ग में बने पूल पर पानी भर जाने से मार्ग बंद है। साकड़ी से सेलोटपार मार्ग पर पानी भरने से मार्ग को बंद कर दिया गया है।

बारिश में इनके घर ढहे

तहसील खैरलांजी अंतर्गत ग्राम घोटी में अतिवर्षा से अजय बोरकर का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके अलावा ग्राम हथोड़ा निवासी महिला छाया बाई पति गुलाब गौतम का मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

घर ढहने की तस्वीरें…



Source link