मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघल एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को भिंड आए। उन्होंने दोपहर करीब तीन बजे से शाम छह बजे तक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान वे बिजली बिल वसूली में पिछड़ रहे डिवीजनों को लेकर सख्त नजर आए। उन्होंने लापरवाह अ
.
एमडी ने वाटर वर्क्स स्थित बिजली कंपनी ऑफिस में साढ़े तीन घंटे तक समीक्षा की। उन्होंने बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा- “काम करो या कुर्सी छोड़ो”
बैठक में जिलेभर की बिजली आपूर्ति, उपभोक्ता शिकायतें, तकनीकी खामियां और लंबित बिलों की वसूली पर मंथन हुआ। इस दौरान लापरवाह कर्मचारियों को एमडी ने कई उप प्रबंधक और सहायक यंत्रियो को फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने के लिए तय समय सीमा तय की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन का परफॉमरेंस बिगड़ेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा- “अब सिर्फ फाइलें चलाने से काम नहीं चलेगा, जमीनी नतीजे चाहिए।”
मेहगांव में खुद चेक किए कनेक्शन
भिंड पहुंचने से पहले दोपहर को एमडी सिंघल मेहगांव में एक्शन मोड में दिखे। रास्ते में वाहन रुकवाकर उन्होंने कुछ दुकानों के बिजली कनेक्शन चेक किए। बकायदारों के कनेक्शन तत्काल काट दिए।
दो दुकानदारों पर बिजली चोरी का मामला भी दर्ज कराया गया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कुछ मीटरों में छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं, और यदि मीटर रीडर की मिलीभगत साबित हुई, तो “कर्मचारी भी बख्शे नहीं जाएंगे।”
जनता को अंधेरे में रखोगे तो खुद अंधेरे में चले जाओगे
समीक्षा बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं भी रखीं, लेकिन सिंगल ने दो टूक जवाब देते हुए कहा- “जनता को अंधेरे में मत रखो, नहीं तो खुद अंधेरे में चले जाओगे।” उन्होंने उपभोक्ताओं को राहत देने की बात दोहराई और कहा कि बिजली वितरण से जुड़ी हर गड़बड़ी पर अब सख्त नजर रखी जाएगी।
यह भी रहे मौजूद
इस दौरान पर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला, डीई विशाल उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।