बीटेक में लेटरल एंट्री से प्रवेश 15 जुलाई से होंगे रजिस्ट्रेशन – Bhopal News

बीटेक में लेटरल एंट्री से प्रवेश 15 जुलाई से होंगे रजिस्ट्रेशन – Bhopal News


तकनीकी शिक्षा विभाग प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए बीटेक में लेटरल एंट्री के माध्यम से दूसरे वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। यह प्रवेश राज्य के शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय और निजी सं

.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई 2025 की रात 11:45 बजे तक चलेगी। जिन अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन में सुधार करना है, वे 28 और 29 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी 20 जुलाई से 31 जुलाई तक संस्थाओं के लिए अपनी पसंद का क्रम ऑनलाइन भर सकेंगे। चॉइस लॉक करने की अंतिम दो दिन पहले तक एडिट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कॉमन मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को जारी होगी, जबकि 5 से 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवंटन पत्र डाउनलोड कर अभ्यर्थी संबंधित संस्था में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।



Source link