बुमराह अब अगले तीनों मैच खेलेंगे… दिग्गज की भविष्यवाणी से इंग्लैंड टेंशन में, प्रैक्टिस में दिखाए तेवर

बुमराह अब अगले तीनों मैच खेलेंगे… दिग्गज की भविष्यवाणी से इंग्लैंड टेंशन में, प्रैक्टिस में दिखाए तेवर


Last Updated:

Jasprit Bumrah will play next 3 test predicts Varun Aaron: दूसरे टेस्ट में रेस्ट करने वाले जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को जमकर अभ्यास किया. उन्होंने 45 मिनट तक नेट्स पर बॉलिंग की. फिर बैटिंग में भी हाथ आजमाया.

जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था.

हाइलाइट्स

  • बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले नेट्स पर बहाया पसीना.
  • भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से खेला जाएगा.
  • जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था.
Jasprit Bumrah will play next 3 test predicts Varun Aaron:  भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड का गम और बढ़ने वाला है. भारत ने दूसरा टेस्ट अपने नंबर-1 पेसर जसप्रीत बुमराह के बाद जीता था, जो तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने जा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने मंगलवार को नेट्स पर जमकर 45 मिनट तक बॉलिंग की. इसके बाद बैटिंग में भी हाथ आजमाया. सीरीज से पहले कहा गया था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 5 में से 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे. लेकिन अब लग रहा है कि वे 3 की बजाय 4 टेस्ट मैच खेल सकते हैं.

भारत ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट में आराम दिया था. इस मैच में उनकी जगह आकाश दीप खेले और 10 विकेट लेकर मैच जीतने में सबसे अहम भूमिका निभाई. अब तीसरे टेस्ट में बुमराह लौटेंगे और पूरी संभावना है कि आकाश दीप उनके साथ गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को बुमराह के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है.

वरुण एरॉन ने सोनी नेटवर्क पर बात करते हुए कहा, ‘अगर आकाश दीप और सिराज ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो बुमराह को उतनी गेंदबाजी नहीं करनी होगी, जितनी उन्होंने पहले टेस्ट मैच में की थी. अगर बुमराह कम गेंदबाजी करेंगे तो उनका वर्कलोड भी कम होगा. इसका फायदा यह हो सकता है कि वे सीरीज के बाकी बचे सारे मैच खेलते नजर आएं.’ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट झटके थे.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

बुमराह अगले तीनों मैच खेलेंगे… दिग्गज की भविष्यवाणी से इंग्लैंड टेंशन में



Source link