भिंड कलेक्टर ने ओवरलोड बस को रुकवाया: छत पर बैठे यात्रियों को उतारा; ड्राइवर को फटकार लगाकर दी कार्रवाई की चेतावनी – Bhind News

भिंड कलेक्टर ने ओवरलोड बस को रुकवाया:  छत पर बैठे यात्रियों को उतारा; ड्राइवर को फटकार लगाकर दी कार्रवाई की चेतावनी – Bhind News


भिंड के लहार चुंगी चौराहे पर मंगलवार शाम कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान एक ओवरलोड यात्री बस को रुकवाया। बस में न केवल अंदर यात्रियों की भीड़ थी, बल्कि छत पर भी दर्जनों लोग बैठे हुए थे।

.

बस चालक को लगाई फटकार

इसके बाद कलेक्टर ने बस चालक को फटकार लगाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित उतरने को कहा। उन्होंने चालक को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा दोबारा पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बस को रोककर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

ओवरलोड बसों में यात्रा न करें लोग

कलेक्टर श्रीवास्तव ने आमजन से अपील की है कि वे ओवरलोड बसों में यात्रा न करें। साथ ही कहा कि यदि कोई चालक या कंडक्टर जबरन यात्रियों को बिठाने की कोशिश करे तो इसकी तत्काल शिकायत करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।



Source link