भोपाल के सुभाष नगर में तेज रफ्तार थार ने पांच वाहनों में टक्कर मार दी।
भोपाल के सुभाष नगर में एक तेज रफ्तार थार कार ने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी, फिर दो बाइक, एक ऑटो और एक इनोवा को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ई-रिक्शा चला रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
.
थार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ। थार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। कार चेतक ब्रिज की ओर से आ रही थी और प्रभात पेट्रोल पंप की तरफ जा रही थी। तभी चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और गाड़ी ने पहले एक ई-रिक्शा को उड़ा दिया। उसमें बैठे बुजुर्ग के सिर में गंभीर चोट लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इलाके के लोगों के अनुसार, थार से दो चालक फरार हुए, जो देखने में नाबालिग लग रहे थे, हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।
एक्सीडेंट की तीन तस्वीरें देखिए
टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार थार भी अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में ई-रिक्शा चला रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए।
इन गाड़ियों को मारी टक्कर, थार भी पलटी
ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद बेकाबू थार ने दो खड़ी बाइकों, एक ऑटो और एक इनोवा को भी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और इनोवा दोनों पलट गए। आखिर में थार खुद भी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद थार में सवार दो युवक गाड़ी से निकलकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी बोले- दो घायल, मृतक की पहचान बाकी एशबाग थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।