मलेरिया विभाग और मेडिकल कॉलेज की टीम कर रही कार्रवाई: 1 हजार 481 घरों का हुआ सर्वे; 66 कंटेनरों में मिले लार्वा – Mandsaur News

मलेरिया विभाग और मेडिकल कॉलेज की टीम कर रही कार्रवाई:  1 हजार 481 घरों का हुआ सर्वे; 66 कंटेनरों में मिले लार्वा – Mandsaur News


जरूरी जगहों पर किया जा रहा छिड़काव।

मंदसौर में मलेरिया विभाग और सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय ने संयुक्त रूप से लार्वा सर्वे अभियान शुरू किया है। अभियान के पांचवें दिन टीम ने सीतामऊ फाटक क्षेत्र का निरीक्षण किया।

.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों को लार्वा न पनपने देने के लिए जरूरी जानकारी दी। साथ ही मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। यह अभियान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान और मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी के मार्गदर्शन में चल रहा है।

97 घरों में मिला लार्वा मलेरिया विभाग अधिकारी ने बताया कि अब तक 1 हजार 481 घरों का सर्वे पूरा हो चुका है। इनमें से 97 घरों में लार्वा मिला। टीम ने 3 हजार 154 कंटेनर की जांच की, जिनमें से 66 में लार्वा पाया गया। सभी जगहों पर लार्वा का नष्टीकरण कर दिया गया है। अभियान के दौरान बुखार के मरीजों की स्लाइड बनाई जा रही हैं और आवश्यक स्थानों पर दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।

टीम ने 3 हजार 154 कंटेनर की जांच की।



Source link