“मार दो सीने पर गोली” भाजपा का एजेंट कहकर भड़के कांग्रेस विधायक, पुलिस चेकिंग पर मचा सियासी बवाल, Video Viral

“मार दो सीने पर गोली” भाजपा का एजेंट कहकर भड़के कांग्रेस विधायक, पुलिस चेकिंग पर मचा सियासी बवाल, Video Viral


Last Updated:

Congress MLA Mahesh Parmar Controversy: राजगढ़ के ब्यावरा में कांग्रेस विधायक महेश परमार और भैरोसिंह बापू की पुलिस से तीखी बहस हो गई. आंदोलन में जा रहे नेताओं को गाड़ी चेकिंग के नाम पर रोका गया.

कांग्रेस विधायक का बयान सुन उड़े होश

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस विधायक महेश परमार और भैरोसिंह बापू की पुलिस से तीखी बहस
  • भाजपा का एजेंट कहकर भड़के विधायक
  • ‘भाजपा एजेंट मत बनो’— कांग्रेस नेताओं का पुलिस पर सीधा वार
विजयवर्गीय/ राजगढ़. राजगढ़ जिले के ब्यावरा में उस समय माहौल गरमा गया, जब उज्जैन के तराना विधायक महेश परमार और सुसनेर विधायक भैरोसिंह बापू की पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस हो गई. यह विवाद उस वक्त हुआ जब कांग्रेस नेता अशोकनगर में आयोजित न्याय सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में ब्यावरा थाना पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी, जिस पर कांग्रेस विधायक भड़क गए.

पुलिस द्वारा गाड़ियों को रोके जाने पर विधायक महेश परमार ने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ से तीखें शब्दों में कहा, “लो मार दो मेरे सीने पर गोली.” उन्होंने आगे कहा, “भाजपा का बिल्ला लगा लो, तुम तो सीधे-सीधे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हो.” परमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “रोज बलात्कार हो रहे हैं, चोरियां हो रही हैं, वहां कार्रवाई नहीं होती. लेकिन जब हम आंदोलन में जा रहे हैं, तो हमारी गाड़ियां रोकी जा रही हैं.”

सुसनेर विधायक भैरोसिंह बापू ने भी पुलिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “यह चेकिंग आंदोलन को ब्रेक करने की कोशिश है. आप लोगों का काम सिर्फ सरकार के इशारे पर काम करना रह गया है.” उन्होंने चेकिंग को एक साजिश करार दिया और कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है.

महेश परमार ने थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ को सीधा निशाने पर लेते हुए कहा, “जो नेमप्लेट पर ‘धाकड़’ लिखा है, उसका ध्यान रखना. भाजपा के एजेंट बनकर मत काम करो.” उन्होंने आगे कहा, “यह गुलामी बंद करो, पुलिस की वर्दी में रहकर निष्पक्ष काम करो.”

पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस नेताओं ने यह आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है, ताकि विपक्ष की आवाज को दबाया जा सके. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने चेकिंग को सुरक्षा और कानून व्यवस्था की सामान्य प्रक्रिया बताया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. मामला राजनीतिक गरमाहट का रूप लेता जा रहा है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

“मार दो सीने पर गोली” भाजपा का एजेंट कहकर भड़के कांग्रेस विधायक



Source link