Last Updated:
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे (South Africa vs Zimbabwe 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट बुलावायो में खेला गया और इस मुकाबले में जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा.
वियान मुल्डर के तिहरे शतक से जिम्बाब्वे की हालत खस्ता.
जिम्बाब्वे ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो उनपर भारी पड़ गया. साउथ अफ्रीका के लिए टोनी डि जॉर्जी ने 10 और लेसेगो ने 3 रन बनाए. फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वियान मुल्डर ने पूरा गेम ही पलट कर रख दिया. उन्होंने अकेले ही मैच में 334 गेंदों का सामना करते हुए कुल 367 रन ठोक दिए. इसके अलावा बेडिंग्हम ने 82, प्रिटोरियन ने 78, डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 रन बनाए. इस तरह साउत अफ्रीका ने पहली पारी में 626 रन ठोके.
वियान मुल्डर के पास 400 रन तक पहुंचने का पूरा मौका था. लेकिन उन्होंने इससे पहले ही पारी घोषित कर दी थी. मैच के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने ब्रायन लारा के सम्मान में अपनी पारी घोषित की. अगर वह दोबारा भी इस स्कोर तक आएंगे तो ऐसा ही करेंगे. 367 रन की पारी में वियान ने 49 चौके और 4 छक्के मारे थे.
जिम्बाब्वे की हालत खराब
अब बल्लेबाजी करने की बारी जिम्बाब्वे की आई. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में सीन विलियम्स के 83 रन की मदद से 170 रन बनाए. इस पारी में वियान ने 2 विकेट भी लिए थे. इसके अलावा सुब्रायेन ने 4 विकेट झटके थे. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे रन पर ही ऑलआउट हो गई और यह मैच पारी और 236 रन से हार गई. साउथ अफ्रीका ने इस तरह सीरीज में आसान सी जीत दर्ज की.
Contact: satyam.sengar@nw18.com