मोबाइल गेमिंग से करोड़पति बना उज्जैन का बेटा, अब Esports World Cup में करेगा भारत का नाम रोशन

मोबाइल गेमिंग से करोड़पति बना उज्जैन का बेटा, अब Esports World Cup में करेगा भारत का नाम रोशन


Last Updated:

Aryan Chauhan Esports 2025 Winner: उज्जैन के आर्यन चौहान ने BMPS 2025 ग्रैंड फिनाले जीतकर 1.25 करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम की है. अब वह Esports World Cup 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जानिए उनकी …और पढ़ें

मोबाइल गेमिंग से बना करोड़पति

हाइलाइट्स

  • आर्यन चौहान ने BMPS 2025 ग्रैंड फिनाले जीता.
  • आर्यन अब Esports World Cup 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
  • आर्यन की जीत पर पूरे उज्जैन को गर्व है.

अजय पटवा/ उज्जैन: उज्जैन की गलियों में खेलने वाला एक आम सा लड़का, आज देश के लाखों युवाओं की प्रेरणा बन चुका है. आर्यन चौहान नाम अब सिर्फ गेमिंग की दुनिया में नहीं, बल्कि पूरे भारत में चर्चा का विषय है. वो जुनून जो कभी स्कूल के बाद मोबाइल स्क्रीन पर सीमित था, अब करोड़ों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का झंडा ऊंचा कर रहा है.

दिल्ली में हुए BMPS 2025 ग्रैंड फिनाले में आर्यन ने वो कर दिखाया, जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती थी. न केवल उन्होंने खिताब अपने नाम किया, बल्कि 1.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम प्राइज़ मनी भी जीती. लेकिन इस जीत के पीछे छिपी मेहनत और संघर्ष की कहानी हर उस युवा के लिए मिसाल है जो ऑनलाइन गेमिंग को सिर्फ टाइमपास समझता है.

आर्यन ने कभी नहीं सोचा था कि उनका शौक उन्हें ग्लोबल लेवल तक ले जाएगा. लॉकडाउन के दिनों में जब अधिकतर लोग बोरियत से जूझ रहे थे, तब आर्यन ने अपने स्किल्स को निखारना शुरू किया. घंटों की प्रैक्टिस, लगातार टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना, हार से सीखना और टीम के साथ तालमेल बनाना ये सब उनकी इस जीत की मजबूत नींव बने.

अब आर्यन और उनकी टीम का अगला पड़ाव है Esports World Cup (EWC) 2025, जो सऊदी अरब के रियाद शहर में 8 जुलाई से 24 अगस्त के बीच आयोजित होने वाला है. इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि है 70.45 मिलियन डॉलर यानि लगभग 605 करोड़ रुपये. भारत पहली बार इस स्तर पर इतनी मजबूत स्थिति में दिख रहा है, और इसके पीछे सबसे बड़ा चेहरा आर्यन बन चुके हैं.

जहां एक ओर पारंपरिक खेलों का दबदबा रहा है, वहीं Esports ने युवाओं के लिए एक नया मंच तैयार किया है. यह सिर्फ गेमिंग नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और स्ट्रैटेजी का खेल है. आर्यन की इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि गेमिंग में करियर न केवल संभव है, बल्कि चमकदार भी हो सकता है.

आज आर्यन की जीत पर पूरे उज्जैन को गर्व है. सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा है, इंस्टाग्राम रील्स से लेकर यूट्यूब वीडियो तक उनकी जीत का जश्न मनाया जा रहा है. शायद आर्यन ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनका नाम देश के सबसे बड़े Esports सितारों में लिया जाएगा.

homemadhya-pradesh

मोबाइल गेमिंग से करोड़पति बना उज्जैन का बेटा, Esports World Cup में करेगा…



Source link