रंजिशन गैरेज में आग लगाई, वकील पर दूसरी एफआईआर – Bhopal News

रंजिशन गैरेज में आग लगाई, वकील पर दूसरी एफआईआर – Bhopal News


कमला नगर में 32 साल की महिला को परेशान करने वाले वकील राजकुमार पांडे पर पांच दिन में दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है। राजकुमार पर गैरेज में रंजिशन आग लगाने का आरोप है।

.

गैरेज में उस महिला का देवर काम करता है जिसने उस पर छेड़छाड़ और गाड़ी पंचर करने का आरोप लगाया था। घटना रविवार रात करीब 2 बजे की है। इसमें 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस को फरियादी ने बताया कि 2 जुलाई को उसकी भाभी ने राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वह भाभी को लेकर थाने गया था, जिस पर आरोपी राजकुमार ने रंजिश रख ली।

राजकुमार को पता चला कि वह बघेल मोटर्स पर काम करता है। 4 जुलाई को शाम करीब 6:30 बजे बघेल मोटर्स पहुंचे आरोपी ने वीडियो बनाना शुरू किया। रोकने पर धमकाया, “तुमने मेरी रिपोर्ट करवाई है, अब तुम्हारा और तुम्हारे गैरेज का क्या होगा।” रविवार रात उसने गैरेज में आग लगा दी। चश्मदीद रूपेश सिंह बघेल के बयान के आधार पर पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटनास्थल से जली हुई डीवीआर सहित अन्य सामान मिला है। एमपीईबी के असिस्टेंट इंजीनियर की जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है। इसका भी एफआईआर में जिक्र है।



Source link