रायसेन जिले के बेगमगंज में भारी बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान की छत गिर गई। सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मकान मालिक बाबू कुरैशी अपने परिजनों के साथ पास ही बने दूसरे मकान में थे। हालांकि, दबने के कारण एक मवेशी की मौत
.
इधर मंगलवार को भाई गणेश मंदिर रोड पर एक छोटा बच्चा स्कूल से लौटते समय पानी के तेज बहाव में बहने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के समय बारिश लगातार जारी थी और गलियों में तेज बहाव चल रहा था।
बेगमगंज के गणेश मंदिर वाली गली में स्कूली बच्चे को बहने से बचाया गया।
नदियां-नाले उफान पर, नर्मदा पुल तक पहुंचा पानी तेज बारिश के चलते बेगमगंज सहित जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। सड़कों पर पानी भर गया है। रायसेन जिले के उदयपुरा में स्थिति और गंभीर हो गई है। यहां नर्मदा नदी का पानी पुल तक पहुंच चुका है। प्रशासन सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

उदयपुरा में तेज बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी।
देवरी में सबसे ज्यादा 20 इंच बारिश बीते 24 घंटे में रायसेन जिले के देवरी में सबसे ज्यादा 209.4 मिमी (8.24 इंच) बारिश दर्ज की गई, जिससे कुल वर्षा 526.1 मिमी (20.7 इंच) पहुंच गई है। इसके अलावा उदयपुरा में 125 मिमी (4.92 इंच), बरेली में 77.6 मिमी (3.05 इंच), बेगमगंज में 70.4 मिमी (2.77 इंच) और गैरतगंज में 72.4 मिमी (2.85 इंच) बारिश दर्ज की गई।
अब तक पिछले साल से 246 मिमी ज्यादा बारिश 1 जून से 8 जुलाई तक रायसेन जिले में अब तक कुल 431.7 मिमी (17 इंच) औसत बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले साल की तुलना में 246.2 मिमी ज्यादा है। जिले में वर्षा ऋतु के दौरान सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिमी मानी जाती है।

बेगमगंज में दो मंजिला मकान की छत गिरी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रायसेन में 283 मिमी, गैरतगंज में 419, बेगमगंज में 620.3, सिलवानी में 467.8, गौहरगंज में 260, बरेली में 438.6, उदयपुरा में 609, बाड़ी में 354, सुल्तानपुर में 339.5 तथा देवरी में 526.1 मिमी बारिश हो चुकी है।