रायसेन नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड पर बनाई गई 11 दुकानों का मामला उलझ गया है। दुकानों की ई-निविदा के जरिए नीलामी की गई थी। अधिकतम बोली लगाने वालों को दुकानें आवंटित की गईं। खरीदारों ने शुरुआती राशि तो जमा कर दी, लेकिन बाकी राशि अभी तक नहीं दी है।
.
कुल 94 से अधिक की वसूली बकाया
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका को खरीदारों से कुल 94 लाख 5 हजार 126 रुपए की वसूली करनी है। इसके लिए नपा ने कई बार नोटिस भेजे, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। समय पर राशि जमा न करने पर दुकान आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी गई है।
दुकानों के सामने हो रहा अतिक्रमण
इस स्थिति का असर बस स्टैंड की व्यवस्था पर पड़ा है। दुकानों के सामने कंडम वाहनों का अतिक्रमण हो गया है। इससे बसों की पार्किंग के लिए जगह कम पड़ रही है। स्थानीय दुकानदार और आम लोग परेशान हैं। उन्होंने जल्द व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।
नए टेंडर जारी करेंगे
मामले में नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि खरीदारों को 3 महीने में दुकानों की राशि जमा करनी थी। पूरी राशि जमा होने के बाद ही रजिस्ट्री होगी और दुकानें संचालित की जा सकेंगी। अगर राशि जमा नहीं होती है तो दुकानों का आवंटन रद्द कर नई निविदा जारी की जाएगी।