रायसेन में सड़क पर खड़ी कार-एक्टिवा बही: नरसिंहपुर में घरों में पानी घुसा, बालाघाट में तालाब फूटा; 20 तस्वीरों में देखिए एमपी का हाल – Madhya Pradesh News

रायसेन में सड़क पर खड़ी कार-एक्टिवा बही:  नरसिंहपुर में घरों में पानी घुसा, बालाघाट में तालाब फूटा; 20 तस्वीरों में देखिए एमपी का हाल – Madhya Pradesh News


रायसेन के देवरी में सड़क पर कार और एक्टिवा बहती दिखी। नरसिंहपुर में कोली पुल के ऊपर नर्मदा का पानी आ गया है।

मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मंगलवार को 7 जिलों में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी

.

भारी बारिश के चलते टीकमगढ़ का सुजारा डैम, दमोह में सतधरू, साजली बांध, सिवनी के भीमगढ़ डैम और सारणी के सतपुड़ा डैम के गेट खोलने पड़े। वहीं, नरसिंहपुर में कौड़ियां नदी में बाढ़ आ गई। घरों में पानी घुस गया।

20 तस्वीरों में देखिए मौसम का हाल…

भीमगढ़ बांध के भी दो गेट खोले गए हैं। इनसे 8,692 घन मीटर प्रति सेकेंड पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है।

बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। सभी गेट को दो-दो फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल डैम का लेवल 1429.50 फीट पर है।

बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। सभी गेट को दो-दो फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल डैम का लेवल 1429.50 फीट पर है।

टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए हैं। 420 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। आसपास बसे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 12 गेट खोले गए हैं। 420 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है। आसपास बसे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में भारी बारिश से निचली बस्तियों में दो फीट तक पानी भर गया है। घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया है।

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में भारी बारिश से निचली बस्तियों में दो फीट तक पानी भर गया है। घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया है।

नरसिंहपुर में नर्मदा नदी किनारे बस्तियां डूब गई हैं। यहां कच्चे मकानों में रखा सामान पानी में तैर रहा है। लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।

नरसिंहपुर में नर्मदा नदी किनारे बस्तियां डूब गई हैं। यहां कच्चे मकानों में रखा सामान पानी में तैर रहा है। लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।

बरगी डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। यहां ककराघाट पुल डूब गया है, जिससे गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग बंद हो गया है।

बरगी डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। यहां ककराघाट पुल डूब गया है, जिससे गाडरवारा-तेंदूखेड़ा मार्ग बंद हो गया है।

नरसिंहपुर में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां बरमान का पुराना पुल से लगकर पानी बह रहा है। यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता गया तो लगभग 7 फीट ऊंचाई के बाद पुल डूब जाएगा।

नरसिंहपुर में नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां बरमान का पुराना पुल से लगकर पानी बह रहा है। यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता गया तो लगभग 7 फीट ऊंचाई के बाद पुल डूब जाएगा।

साईखेड़ा में कोली पुल के ऊपर नर्मदा का पानी आ गया है। नरसिंहपुर जिले का रायसेन जिले से संपर्क टूट गया है। आवागमन पूरी तरह बंद है।

साईखेड़ा में कोली पुल के ऊपर नर्मदा का पानी आ गया है। नरसिंहपुर जिले का रायसेन जिले से संपर्क टूट गया है। आवागमन पूरी तरह बंद है।

बालाघाट में बैहर मार्ग पर उद्घाटी मजार के सामने विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।

बालाघाट में बैहर मार्ग पर उद्घाटी मजार के सामने विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।

बालाघाट में परसवाड़ा के ग्राम फड़की में शासकीय तालाब फूट गया, जिससे करीब 10 किसानों के खेतों में पानी भर गया। किसानों ने कुछ दिन पहले ही धान के पौधे रोपे थे।

बालाघाट में परसवाड़ा के ग्राम फड़की में शासकीय तालाब फूट गया, जिससे करीब 10 किसानों के खेतों में पानी भर गया। किसानों ने कुछ दिन पहले ही धान के पौधे रोपे थे।

देवरी में सड़क पर खड़ी कार, एक एक्टिवा और ठेला भी तेज बहाव में बह गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

देवरी में सड़क पर खड़ी कार, एक एक्टिवा और ठेला भी तेज बहाव में बह गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

रायसेन में स्कूल से घर लौट रहा एक छोटा बच्चा कॉलोनी की सड़क पर भरे पानी में बहने लगा। पास खड़े लोगों ने दौड़कर उसे बचा लिया। बच्चे का रेनकोट बह गया।

रायसेन में स्कूल से घर लौट रहा एक छोटा बच्चा कॉलोनी की सड़क पर भरे पानी में बहने लगा। पास खड़े लोगों ने दौड़कर उसे बचा लिया। बच्चे का रेनकोट बह गया।

रायसेन जिले के बेगमगंज भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान की छत भरभराकर गिर गई। हालांकि मकान में कोई भी मौजूद नहीं था।

रायसेन जिले के बेगमगंज भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान की छत भरभराकर गिर गई। हालांकि मकान में कोई भी मौजूद नहीं था।

दमोह में सतधरू डैम के तीन गेट खोले गए हैं। सतधरू का पानी जिले के हरदुआ, हटरी, बरखेड़ा कनिया घाट, गोपालपुरा और जुझार घाट तक पहुंचेगा।

दमोह में सतधरू डैम के तीन गेट खोले गए हैं। सतधरू का पानी जिले के हरदुआ, हटरी, बरखेड़ा कनिया घाट, गोपालपुरा और जुझार घाट तक पहुंचेगा।

दमोह के जबेरा में घुटकुआ नाला उफान पर है, जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया है। लेकिन स्कूली बच्चे इस उफनते नाले को पार कर स्कूल आ-जा रहे हैं।

दमोह के जबेरा में घुटकुआ नाला उफान पर है, जिससे कई गांव का संपर्क टूट गया है। लेकिन स्कूली बच्चे इस उफनते नाले को पार कर स्कूल आ-जा रहे हैं।

दमोह में बटियागढ़-छतरपुर मार्ग पर जूड़ी नदी का पुल डूब गया है। दमोह-कटनी मार्ग पर पटेरा के पास ब्यारमा नदी का पुल डूबने से यातायात रुक गया है।

दमोह में बटियागढ़-छतरपुर मार्ग पर जूड़ी नदी का पुल डूब गया है। दमोह-कटनी मार्ग पर पटेरा के पास ब्यारमा नदी का पुल डूबने से यातायात रुक गया है।

भोपाल में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन रिमझिम होती रही। इसके बाद दोबारा भारी बारिश शुरू हो गई।

भोपाल में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई। कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन रिमझिम होती रही। इसके बाद दोबारा भारी बारिश शुरू हो गई।

बैतूल में तेज बारिश में एमएलबी स्कूल की बाउंड्री में लगा 60 फीट ऊंचा पेड़ मेन रोड पर गिर गया। इससे स्कूल की बाउंड्री टूट गई। बिजली की लाइन भी टूट गई।

बैतूल में तेज बारिश में एमएलबी स्कूल की बाउंड्री में लगा 60 फीट ऊंचा पेड़ मेन रोड पर गिर गया। इससे स्कूल की बाउंड्री टूट गई। बिजली की लाइन भी टूट गई।

हरदा में किसान बरसते पानी में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े हैं। डीएमओ एवं एमपी एग्रो के गोदाम पर किसान पॉलीथिन का तिरपाल बनाकर खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

हरदा में किसान बरसते पानी में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े हैं। डीएमओ एवं एमपी एग्रो के गोदाम पर किसान पॉलीथिन का तिरपाल बनाकर खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

मंडला में सोमवार रात जगनाथर में बाढ़ में फंसे 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया। एसडीईआरएफ यहां पहुंची और सभी को बोट से सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। इसका वीडियो सामने आया है।

मंडला में सोमवार रात जगनाथर में बाढ़ में फंसे 20 लोगों का रेस्क्यू किया गया। एसडीईआरएफ यहां पहुंची और सभी को बोट से सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। इसका वीडियो सामने आया है।

मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- बैतूल में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए:रायसेन में कॉलोनी में बहने लगा बच्चा, लोगों ने बचाया; नर्मदापुरम में स्कूलों की छुट्टी



Source link