शिवपुरी में अवैध भंडारण के दो मामले दर्ज: पिछोर में 130 क्विंटल चावल और शहर में 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त – Shivpuri News

शिवपुरी में अवैध भंडारण के दो मामले दर्ज:  पिछोर में 130 क्विंटल चावल और शहर में 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त – Shivpuri News



शिवपुरी जिले में आवश्यक वस्तुओं के अवैध भंडारण और दुरुपयोग को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की। दो अलग-अलग स्थानों पर की गई छापामार कार्रवाई में बड़ी मात्रा में चावल और घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। संबंधित आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु

.

पिछोर में बिना दस्तावेज 130 क्विंटल चावल पकड़ा पिछोर तहसील के ग्राम वाचरौन में व्यापारी गिरजेश लोधी द्वारा अवैध रूप से भंडारित चावल पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, लोधी ने लक्ष्मण लोधी के मकान में 130 क्विंटल चावल जमा कर रखा था। एसडीएम शिवदयाल धाकड़ के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मौके पर दबिश दी। व्यापारी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद चावल को जब्त कर थाना पिछोर में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

दूध डेयरी पर छापा, 12 घरेलू गैस सिलेंडर मिले शिवपुरी शहर के सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित महाकाल दूध डेयरी पर जिला आपूर्ति अधिकारी की टीम ने छापा मारा। यहां व्यवसायिक उपयोग के लिए घरेलू गैस सिलेंडर रखे गए थे। जांच में कुल 12 सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें से 11 खाली और एक भरा हुआ था। संचालक नरेंद्र चौरसिया किसी भी सिलेंडर का वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके खिलाफ भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक वस्तुओं के अवैध भंडारण और दुरुपयोग पर नियमित रूप से निगरानी रखी जा रही है। भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link