Last Updated:
भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया है जब उन्हें शिखर धवन से सलाह मिली थी. अभिषेक को आईपीएल टूर्नामेंट में शतक बनाने के बाद अपनी जेब से एक चिट निकालते हुए देखा गया था.
अभिषेक शर्मा ने किया खुलासा.
अभिषेक ने ग्रेट कपिल शर्मा शो में बात करते हुए कहा, “मैंने बहुत पहले जर्नलिंग शुरू की थी. शिखर पाजी ने एक बार कहा था कि यह मददगार है और यह वास्तव में पिछले दो से तीन वर्षों में बहुत हेल्प फुल रहा है.” अभिषेक का बड़ा पल पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में 55 गेंदों पर 141 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान आया. अभिषेक की पारी, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे और 256.36 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा था.
अभिषेक को 32 रन पर थोड़ा भाग्य मिला जब उन्हें डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कैच किया गया लेकिन यश ठाकुर ने ओवरस्टेप कर दिया था. उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक पूरा किया. यह इंडियन प्रीमियर लीग का छठा सबसे तेज शतक था. देखना होगा कि साल 2026 उनके लिए कैसा रहता है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com