साल भर पहले संन्यास, क्रिकेट ग्राउंड के बाहर से ही कर रहा युवाओं की हेल्प, अभिषेक शर्मा का खुलासा

साल भर पहले संन्यास, क्रिकेट ग्राउंड के बाहर से ही कर रहा युवाओं की हेल्प, अभिषेक शर्मा का खुलासा


Last Updated:

भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया है जब उन्हें शिखर धवन से सलाह मिली थी. अभिषेक को आईपीएल टूर्नामेंट में शतक बनाने के बाद अपनी जेब से एक चिट निकालते हुए देखा गया था.

अभिषेक शर्मा ने किया खुलासा.

नई दिल्ली. भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया है जब उन्हें शिखर धवन से सलाह मिली थी. अभिषेक को आईपीएल टूर्नामेंट में शतक बनाने के बाद अपनी जेब से एक चिट निकालते हुए देखा गया था. जिसने फैंस का ध्यान खींचा. इस भावुक इशारे की व्याख्या करते हुए अभिषेक ने कहा कि यह उनके जर्नलिंग और मैनिफेस्टेशन प्रक्रिया का हिस्सा था, जिसे उन्होंने धवन की सलाह पर अपनाया था.

अभिषेक ने ग्रेट कपिल शर्मा शो में बात करते हुए कहा, “मैंने बहुत पहले जर्नलिंग शुरू की थी. शिखर पाजी ने एक बार कहा था कि यह मददगार है और यह वास्तव में पिछले दो से तीन वर्षों में बहुत हेल्प फुल रहा है.” अभिषेक का बड़ा पल पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में 55 गेंदों पर 141 रनों की धमाकेदार पारी के दौरान आया. अभिषेक की पारी, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे और 256.36 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा था.

अभिषेक का 141 रन इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, केवल क्रिस गेल के 175* और ब्रेंडन मैकुलम के 158* के पीछे. अभिषेक ने अपने 141 रनों में से 116 रन बड़े शॉट्स के माध्यम से बनाए. जॉनी बेयरस्टो के पिछले रिकॉर्ड 90 को पार करते हुए जो हैदराबाद के बल्लेबाज द्वारा एक ही पारी में सबसे अधिक रन थे. हैदराबाद को 246 का पीछा करते हुए, अभिषेक ने उन्हें आवश्यक शुरुआत दी, उन्होंने अपनी पहली पांच गेंदों में चार चौके मारे.

अभिषेक को 32 रन पर थोड़ा भाग्य मिला जब उन्हें डीप बैकवर्ड पॉइंट पर कैच किया गया लेकिन यश ठाकुर ने ओवरस्टेप कर दिया था. उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक और 40 गेंदों में शतक पूरा किया. यह इंडियन प्रीमियर लीग का छठा सबसे तेज शतक था. देखना होगा कि साल 2026 उनके लिए कैसा रहता है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

साल भर पहले संन्यास, क्रिकेट ग्राउंड के बाहर से ही कर रहा युवाओं की हेल्प



Source link