सिंगरौली में बस ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत: ग्रामीणों ने साढ़े 4 घंटे तक किया चक्काजाम; बस संचालक ने 50 हजार दिए – Singrauli News

सिंगरौली में बस ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत:  ग्रामीणों ने साढ़े 4 घंटे तक किया चक्काजाम; बस संचालक ने 50 हजार दिए – Singrauli News


घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

सिंगरौली में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना जिले के सरई थाना क्षेत्र में चमराडोल पेट्रोल पंप के पास मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे की है। 5 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक परिजन ने सड़क पर शव प्रदर्शन किया।

.

प्रशासन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। मृतक के परिजन को बस संचालक से ₹50000 की आर्थिक सहायता दिलवाई गई। परिजनों की संतुष्टि के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरई भेजा गया।

ग्राम झारा का रहने वाला जिवेन्द्र जायसवाल (25) पेट्रोल भरवाकर जैसे ही पंप से बाहर निकला, तभी तेज रफ्तार कैलाश बस सर्विस (एमपी 53 जेडबी 5127) ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिवेन्द्र बाइक समेत बस के नीचे आ गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव और बस को अपने कब्जे में ले लिया है। फरार बस चालक की तलाश जारी है।

ग्रामीणों ने सरई-चमराडोल मार्ग पर चक्काजाम किया

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सरई-चमराडोल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। वे मृतक के परिजन को तत्काल 10 लाख रुपए मुआवजे और बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने परिजन और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम, सरई टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया और एसआई सूरज सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे।



Source link