जब्त किए गए ट्रैक्टर कुसमी थाना परिसर में खड़े कराए गए हैं।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में गोतरा गांव से पुलिस ने अवैध रेत से भरे चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं। मंगलवार शाम करीब 4 बजे थाना प्रभारी कप्तान सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपत नदी से अवैध रूप से रेत का खनन हो रहा है।
.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापामारी की। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस ने इन ट्रैक्टरों को कुसमी थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है।
थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार चालकों और ट्रैक्टर मालिकों की तलाश की जा रही है। अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।