सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन: 3 पनडुब्बियां जब्त, गोपालपुर थाने में रखी गईं; अभी तक FIR नहीं – Sehore News

सीहोर में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन:  3 पनडुब्बियां जब्त, गोपालपुर थाने में रखी गईं; अभी तक FIR नहीं – Sehore News



सीहोर जिले में नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत निकालने वाली तीन पनडुब्बियों को खनिज विभाग ने जब्त कर लिया है। ये पनडुब्बियां गोपालपुर पुलिस थाने की सुपुर्दगी में दी गई हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

.

जिला कलेक्टर बालागुरू के. ने मानसून अवधि में 1 अक्टूबर तक जिले में रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि रेत घाटों से खनन और परिवहन पूरी तरह रोका जाए।

जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई जाए कलेक्टर ने यह भी आदेश दिया है कि खदानों के पहुंच मार्ग बंद किए जाएं, जांच चौकियों पर निगरानी बढ़ाई जाए, अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। इसके साथ ही स्थानीय खनिज निरीक्षक और राजस्व अमले को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं

फिर भी नहीं थम रहा अवैध उत्खनन इसके बावजूद नर्मदा नदी में कई स्थानों पर अवैध रेत खनन जारी है। खेतों में अवैध रूप से रेत का भंडारण भी सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनिज विभाग की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन अब तीन पनडुब्बियों की जब्ती से कार्रवाई की शुरुआत मानी जा रही है। जानकारों का कहना है कि एफआईआर दर्ज न होने से दोषियों पर कार्रवाई अधूरी मानी जाएगी।



Source link