“₹1250 को ₹3000 कर देंगे” कहकर ठगे लाखों! गांव-गांव घूमकर महिलाओं को बनाया शिकार, OTP लेकर खोले फर्जी खाते

“₹1250 को ₹3000 कर देंगे” कहकर ठगे लाखों! गांव-गांव घूमकर महिलाओं को बनाया शिकार, OTP लेकर खोले फर्जी खाते


Last Updated:

Ladli Behna Scheme Fraud News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में लाडली बहना योजना के नाम पर महिलाओं से आधार कार्ड, OTP और नकद लेकर साइबर ठगी की गई. आरोपी ग्वालियर निवासी हैं.

OTP लेकर महिलाओं के नाम पर खोले खाते

हाइलाइट्स

  • OTP लेकर महिलाओं के नाम पर खोले खाते
  • भिंड में उजागर हुआ बड़ा साइबर फ्रॉड
  • लाडली बहना योजना के नाम पर चौंकाने वाला जाल
भिंड. मध्यप्रदेश की सरकार की लाडली बहना योजना को लेकर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. उमरी थाना क्षेत्र में कुछ शातिर ठगों ने इस योजना का सहारा लेकर भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया. ये आरोपी खुद को योजना से जुड़ा अधिकारी बताकर लाडली बहनों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक और OTP लेकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, ठग लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि ₹1250 को बढ़ाकर ₹3000 किए जाने का झांसा देकर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर महिलाओं को फंसाते थे. इस प्रक्रिया के बदले में वे महिलाओं से ₹5000 नगद, आधार कार्ड और बैंक संबंधी दस्तावेज मांगते थे. भोली-भाली महिलाएं योजना के लाभ में वृद्धि की उम्मीद में ठगों के झांसे में आ जाती थीं.

आधार कार्ड और OTP की मदद
आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था. वे आधार कार्ड और OTP की मदद से पीड़ित महिलाओं के नाम पर नया बैंक खाता खुलवाते थे और फिर इन खातों को साइबर अपराधियों को 20 से 25 हजार रुपए में भेज देते थे. इस पूरे नेटवर्क में ठगी के जरिए बड़ी संख्या में फर्जी बैंक खाते बनाए गए और भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया.

पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तब उमरी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्वालियर निवासी तीन आरोपियों को बझाई गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए ठगों के पास से 08 एटीएम कार्ड, 05 बैंक पासबुक, 06 चेक बुक, 06 सिम कार्ड, 03 मोबाइल फोन, 01 आधार कार्ड और नगदी बरामद की गई है.

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. यह आशंका भी जताई जा रही है कि आरोपियों ने कई अन्य जिलों में भी इस तरह की ठगी को अंजाम दिया है.

इस मामले ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं को साइबर अपराधी ठगी का जरिया बना रहे हैं. ऐसे में जनता को सतर्क रहने और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने दस्तावेज और OTP न देने की सख्त जरूरत है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी योजना से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक माध्यमों से ही प्राप्त करें और किसी के झांसे में न आएं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘1250 को 3000 कर देंगे’ कहकर ठगे लाखों! गांव में घूमकर महिलाओं को बनाया शिकार



Source link