करियर – मीन राशि वाले जातक के लिए आज का दिन करियर में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. इस राशि वाले आज करियर की दृष्टि से कहीं पर अच्छा पैकेज मिल सकता है. जो भी कार्य करें उसमें आत्मविश्वास से आगे बढ़ें, सफलता जरूर हाथ लगेगी.
स्वास्थ्य – मीन राशि के जो जातक हैं, आज उनका दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहने वाला है. पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य भी स्थिर रहेगा.
शिक्षा – मीन राशि के जातकों को आज शैक्षिक कार्यों में अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में हैं, उनकी नौकरी में पदोन्नति के योग्य बन रहे हैं. साथ ही मित्रों के सहयोग से अच्छा लाभ होगा.
दान – मीन राशि के जातक जो दान-पुण्य में रुचि रखते हैं, उन्हें चाहिए आज के दिन हनुमान मंदिर जाकर भगवान को गुड़ चने का भोग लगाएं और गरीबों में लाल वस्तु का दान करें.