BAN vs SL ODI: बांग्लादेश का बुरा हाल, कुसल मेंडिस ने मार-मारकर भर्ता बना दिया, ठोका शानदार शतक

BAN vs SL ODI: बांग्लादेश का बुरा हाल, कुसल मेंडिस ने मार-मारकर भर्ता बना दिया, ठोका शानदार शतक


Last Updated:

Sri Lanka vs Bangladesh 3rd ODI: श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली. विकेटकीपर बैटर मेंडिस का यह छठा वनडे शतक है.

कुसल मेंडिस ने 114 गेंद में 124 रन बनाए.

नई दिल्ली. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कुसल मेंडिस ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. कुसल मेंडिस ने इस निर्णायक मुकाबले में शानदार शतक लगाया और श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यह उनका छठा वनडे शतक है. श्रीलंका ने उनके शतक की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 285 रन बनाए हैं.

मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच के बीच मंगलवार को पल्लेकेले में तीसरा वनडे मैच खेला गया. श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच 77 रन से जीता था. दूसरा मैच 16 रन से बांग्लादेश के नाम रहा. इस कारण तीसरा मैच निर्णायक हो गया है. इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी.

पाकिस्तानी टीम 5 दिन के दौरे पर जाएगी बांग्लादेश, फिर भी हुए कई उलटफेर, कई सीनियर किए गए बाहर

श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और ओपनर निशान मदुश्का सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. उनकी जगह लेने के लिए कुसल मेंडिस मैदान पर उतरे. विकेटकीपर बैटर मेंडिस ने शानदार बैटिंग करते हुए श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाया. उन्हें इस सफर में पाथुम निसांका (35), कामिंडु मेंडिस (16), कप्तान असलंका (58) और जनिथ लियानगे (12) का अच्छा साथ मिला. कुसल मेंडिस ने इन सबके साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर अपनी टीम को 255 रन तक पहुंचाया. मेंडिस इस स्कोर पर गेंदबाज शमीम हुसैन को कैच थमा बैठे. वे आउट होने वाले श्रीलंका के छठे बैटर रहे. मेंडिस ने 114 गेंदों का सामना किया और 124 रन बनाकर मैदान से बाहर लौटे.

बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के बाद पाकिस्तान से घरेलू क्रिकेट सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान ने इसके लिए मंगलवार को ही अपनी टीम की घोषणा की है. पाकिस्तान ने सलमान आगा को टीम का कप्तान बनाया है. शादाब खान कंधे की सर्जरी कराने और हारिस रऊफ हैमस्ट्रिंग के चलते बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएंगे.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

BAN vs SL ODI: बांग्लादेश का बुरा हाल, कुसल मेंडिस ने मार-मारकर भर्ता बना दिया



Source link