Last Updated:
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड टीम पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तो टीम के दो कमजोर कड़ियों का पर्दाफाश भी कर दिया.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
हाइलाइट्स
- एजबेस्टन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड टीम पर उठे सवाल
- बॉयकॉट ने क्रिस वोक्स और जैक क्रॉली को आड़े हाथों लिया
- वोक्स का वक्त गया, क्रॉली को सुधार नहीं सकते- बॉयकॉट
वोक्स ने अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के आक्रमण में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. इस तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 82 ओवर फेंके और 290 रन देकर केवल तीन विकेट लिए. उन्होंने जिन तीन पारियों में बल्लेबाजी की, उनमें उन्होंने 50 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन है.
क्रॉली के मामले में बॉयकॉट ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज इससे बेहतर नहीं हो सकता. क्रॉली ने भारत के खिलाफ अब तक चार पारियों में एक अर्धशतक लगाया है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें