ENG के 2 कच्चे नींबू… हारते ही खुली पोल, कभी भी हो सकता है ‘डिब्बा गोल’

ENG के 2 कच्चे नींबू… हारते ही खुली पोल, कभी भी हो सकता है ‘डिब्बा गोल’


Last Updated:

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड टीम पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तो टीम के दो कमजोर कड़ियों का पर्दाफाश भी कर दिया.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

हाइलाइट्स

  • एजबेस्टन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड टीम पर उठे सवाल
  • बॉयकॉट ने क्रिस वोक्स और जैक क्रॉली को आड़े हाथों लिया
  • वोक्स का वक्त गया, क्रॉली को सुधार नहीं सकते- बॉयकॉट
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने क्रिस वोक्स और जैक क्रॉली की भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज का बेस्ट वक्त भी गुजर चुका है जबकि सलामी बल्लेबाज में अपनी गलतियों से सीखने की क्षमता नहीं है.

वोक्स ने अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के आक्रमण में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. इस तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 82 ओवर फेंके और 290 रन देकर केवल तीन विकेट लिए. उन्होंने जिन तीन पारियों में बल्लेबाजी की, उनमें उन्होंने 50 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन है.

बॉयकॉट ने लिखा, ‘क्रिस वोक्स को देखिए. उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी गति कम होती जा रही है, जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हैं. वह विदेश में कभी भी विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं, जहां उनका रिकॉर्ड खराब है.’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और जब बल्लेबाज विफल रहते हैं तो उनसे रन बनाने की उम्मीद की जाती है, लेकिन उनका मुख्य कौशल गेंदबाजी है और उनका काम विकेट लेना है.’

क्रॉली के मामले में बॉयकॉट ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज इससे बेहतर नहीं हो सकता. क्रॉली ने भारत के खिलाफ अब तक चार पारियों में एक अर्धशतक लगाया है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

ENG के 2 कच्चे नींबू… हारते ही खुली पोल, कभी भी हो सकता है ‘डिब्बा गोल’



Source link