Last Updated:
ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई में एक पिता ने अपने बीमार बेटे के साथ डॉक्टर की तस्वीर पर माला चढ़ाकर धरना दिया. आरोप है कि स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कुलदीप सक्सेना की लापरवाही से बच्चे के बाल, आंख और शरीर की ग्रोथ रुक…और पढ़ें
ग्वालियर में डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा है.
हाइलाइट्स
- जनसुनवाई में प्रतीकात्मक विरोध: डॉक्टर की फोटो पर माला चढ़ाकर धरना
- एम्स की रिपोर्ट से खुलासा: दवाओं से हार्मोनल गड़बड़ी, ग्रोथ रुक गई.
- CMHO जांच में जुटे, पिता का ऐलान-न्याय नहीं मिला तो CM आवास पर धरना.
दरअसल ग्वालियर के घासमंडी इलाके में रहने वाले मोनू राठौर का 9 साल का मासूम बेटा यशवर्धन जिंदगी औऱ मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. उसकी इस हालात के लिए शहर के शिन्दे की छावनी इलाके में प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले स्किन स्पेशलिस्ट डॉ कुलदीप सक्सेना पर गंभीर आरोप लगा है. ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में मोनू राठौर अपने पीड़ित मासूम बेटे यशवर्धन के साथ पहुंचा. प्लास्टिक की कुर्सी पर डॉक्टर कुलदीप सक्सेना का फोटो और उस पर माला डाली गई,लेकिन यह माला सम्मान देने नही बल्कि डॉक्टर को जीते जी मृत मानते हुए डाली गई. कलेक्टर रुचिका चौहान ने जब इस वाक्ये को देखा तो वह भी हैरान रह गयी. कलेक्टर ने पिता-बेटे को अपने पास बुलाया औऱ उनकी परेशानी को सुना.
AIIMS भोपाल से जांच करवाई गई तो पता चला कि…
मोनू राठौर ने बताया कि साल 2019 से 2023 तक बेटे का इलाज डॉ. सक्सेना से कराया गया, बालों की सामान्य समस्या के लिए. पर इलाज के दौरान बाल झड़ गए, आंखों में दर्द और बहंगापन आ गया. बाद में जब दूसरे विशेषज्ञों और AIIMS भोपाल से जांच करवाई गई तो पता चला कि बच्चे के हार्मोनल सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है—न तो बाल आएंगे, न आंखें ठीक होंगी और न ही शरीर की वृद्धि सामान्य होगी. डॉक्टर की दवाओं के दुष्प्रभावों से उसकी जीवन प्रत्याशा भी घट गई है.
सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि यशवर्धन अब न सामान्य जीवन जी पाएगा, न ही उसका भविष्य वैसा होगा जैसा एक सामान्य बच्चे का होता है. मासूम यशवर्धन ने भी अपनी टूटी आवाज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है. मोनू राठौर ने चेतावनी दी है कि अगर इस जनसुनवाई से न्याय नहीं मिला, तो वे अपने बेटे के साथ मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे. कलेक्टर रुचिका चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि मेडिकल बोर्ड से पूरी जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.
स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री आवास पर धरना दूंगा
पिता मोनू राठौर ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर कुलदीप सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मोनू राठौर का कहना है कि कलेक्टर को की गई शिकायत के जरिए मेडिकल बोर्ड द्वारा मामले की जांच कर डॉ कुलदीप सक्सेना की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगाने की मांग की गई है. यदि उससे न्याय नहीं मिला तो वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री आवास के बाहर मासूम बेटे यशवर्धन के साथ धरना देगा. मासूम यशवर्धन ने भी अपनी दर्द भरी आवाज के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें