Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है. बरगी डैम के 13 गेट खुल गए हैं. नर्मदा नदी उफान पर, घाट डूब गए हैं. शहर में ऐसे हालात हैं…
मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं. बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है.

वहीं, आज भी जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडोरी, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी डैम के चार गेट और खोल दिए गए हैं. इसके बाद अब 21 में से 13 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है. डैम के सभी गेटों को 3.11 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है.

डैम के गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जबलपुर जिले के गौरीघाट, लम्हेटघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट सहित सभी घाट पूरी तरह डूब चुके हैं.

लगातार बारिश के चलते शहर के कई वाटरफॉल शुरू हो चुके हैं, जहां टूरिस्ट की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे ही कुछ नजारा निदान वाटरफॉल और भदभदा वाटरफॉल का देखने को मिल रहा है.

जबलपुर जिले में इस सीजन की कुल बारिश साढ़े 15 इंच के करीब पहुंच चुकी है. बारिश के कारण जबलपुर शहर की सड़कों में जलभराव की स्थिति बन गई है. यहां तक कि घरों में भी पानी भर गया.

जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे से दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है.