Last Updated:
Tips And Tricks: ऐसा क्या करें कि बारिश में फिसले नहीं? ये सवाल थोड़ा अजीब है, लेकिन इसका हल है. सागर के एक्सपर्ट की मानें तो बारिश में सबसे पहले जूते-चप्पल बदलने चाहिए. जानें क्यों…
हाइलाइट्स
- बारिश में फिसलन से बचने के लिए अच्छे जूते पहनें
- रबड़ के जूते बारिश में सबसे अच्छे माने जाते हैं
- पुराने जूते-चप्पल का इस्तेमाल न करें, इनकी ग्रिप कमजोर होती है
सबसे पहले ये काम करें
बारिश में घर के अंदर का फर्श हो या बाहर की सड़कें, इन पर फिसलने से बचने के लिए अच्छे जूते और चप्पल पहनने चाहिए. ये तरीका आपकी जमीन पर पकड़ मजबूत रखता है और आप फिसलने से बच जाते हैं. वहीं, पुरानी चप्पल या जूते पहनने से फिसलन बढ़ सकती है.
सागर परकोटा पर फुटवियर की दुकान चलाने वाले जावेद भाई बताते हैं कि जैसे ही बारिश का मौसम शुरू हो तो हमेशा नए जूता चप्पल का इस्तेमाल करना चाहिए. इस मौसम में रबड़ के जूते सबसे अच्छे माने जाते हैं. यह कारगर साबित होते हैं. इनमें फिसलने का चांस ना के बराबर होता है. ऐसे मौसम में चिकनी तलबी या ऊंची एड़ी वाले जूते को पहनने से बचना चाहिए. यानी, बारिश में पुराने जूते-चप्पल का इस्तेमाल न करें. क्योंकि, इनकी ग्रिप खत्म हो जाती है. यह जमीन की सतह को अच्छे से नहीं पकड़ पाते, जिससे आप फिसल जाते हैं.
भारी सामान लेकर चलें
अगर आप कहीं कच्ची जगह पर जा रहे हैं तो मिट्टी फूलने की वजह से फिसलन अधिक हो जाती है. ऐसे में जब आप चलें तो खुद को सेफ रखने के लिए छोटे कदम उठाएं. धीमी गति से आगे बढ़ें. ऐसी जगह पर चलते समय इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि जब आप दिशा बदलने वाले हैं तब शरीर को मोड़ने की बजाय अपने पैरों को मोड़ें. ऐसा करने से आप गिरने से बच सकते हैं. बारिश में देखा जाता है कि लोग अक्सर भारी सामान लेकर चलते हैं. ऐसे में गिरने का खतरा बढ़ जाता है. इससे सावधान रहें.