MP में हाहाकार! भोपाल में भयंकर बारिश, बालाघाट में कई इलाके डूबे, मंडला में नर्मदा उफनाई, आज तो और बुरा हाल

MP में हाहाकार! भोपाल में भयंकर बारिश, बालाघाट में कई इलाके डूबे, मंडला में नर्मदा उफनाई, आज तो और बुरा हाल


MP Weather: मध्य प्रदेश में सोमवार को दिनभर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहा. राजधानी भोपाल में करीब 2 घंटे की बारिश में 1 इंच से ज्यादा पानी बरसा. वहीं बालाघाट, कटनी, मंडला, इटारसी और सिवनी जैसे कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखा गया. भोपाल में बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव के कारण ट्रैफिक जाम रहा. इस दौरान शहर के एमपी नगर क्षेत्र से लेकर नर्मदापुरम रोड तक लंबा जाम लग गया.

मंडला में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मंदसौर के भानपुर में राजस्थान से पिकनिक मनाने आए दो युवक गांधी सागर डैम में डूब गए. कटनी में एक युवक तेज बहाव में बह गया. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला के बिछिआ में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारासिवनी (बालाघाट) में 155 मिमी, मटियारी (मंडला) में 150 मिमी, बालाघाट में 145 मिमी, शहडोल में 144 मिमी और धनौरा (सिवनी) में 141.5 मिमी बारिश हुई.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें मंडला और बालाघाट में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा मैहर जैसे जिलों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने और अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी है. साथ ही रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, देवास, शिवपुरी, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर और मैहर जैसे जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. वहीं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो खजुराहो (छतरपुर) में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर में 35 डिग्री, सतना में 34.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 34.2 डिग्री और रीवा में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 14.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं खरगोन में 17.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 18.2 डिग्री, खंडवा में 19 डिग्री और बैतूल में 20.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 35 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, जबलपुर का 29.8 डिग्री, इंदौर का 27.8 डिग्री और भोपाल का 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.



Source link