आगर में बड़ौद चौराहे से अतिक्रमण हटेगा: कलेक्टर ने बैठक में छावनी चौराहा को नो पार्किंग जोन घोषित किया – Agar Malwa News

आगर में बड़ौद चौराहे से अतिक्रमण हटेगा:  कलेक्टर ने बैठक में छावनी चौराहा को नो पार्किंग जोन घोषित किया – Agar Malwa News


आगर मालवा में सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। कलेक्टर ने बड़ौद चौराहे पर दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। दुकानदारों को सड़क पर सामान न रखने की हिदायत दी गई है।

.

छावनी चौराहा क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। यहां नियम तोड़ने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा। बड़ौद चौराहा से जिला अस्पताल तक लाइट की व्यवस्था की जाएगी।

सावन महीने को देखते हुए बैजनाथ मंदिर मैन गेट के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

बेसहारा गायों को रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी स्थानों पर रंबल स्ट्रिप और मानक स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। स्पीड ब्रेकर पर संकेतक और व्हाइट स्ट्रिप पेंटिंग अनिवार्य होगी। हाईवे पर निरंतर मोबाइल पेट्रोलिंग होगी। बेसहारा गायों को रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी।

सड़कों पर फैली झाड़ियां हटाईं जाएंगी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने वाली ग्रामीण सड़कों पर झाड़ियों की सफाई की जाएगी।

स्कूल और कॉलेजों में नशा मुक्ति संगठन बनाया जाएगा। “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत फ्लेक्स और सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में एनएच के पी.के. मिश्रा, आरटीओ जया बसावा, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव, पीडब्ल्यूडी और पीआईयू के ईई सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।



Source link