आर्चर हैं, गार्नर-मार्शल नहीं, गिल-यशस्वी अपने पर आ गए तो धुआं-धुआं कर देंगे

आर्चर हैं, गार्नर-मार्शल नहीं, गिल-यशस्वी अपने पर आ गए तो धुआं-धुआं कर देंगे


Last Updated:

Jofra Archer-Shubhman Gill-Yashasvi Jaiswal: जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में लौट आए हैं. आर्चर मौजूदा समय के खूंखार तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. जो अपनी पेस से बल्लेबाजों को डराते हैं. भारत और इंग्लै…और पढ़ें

जोफ्रा आर्चर की तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है.

हाइलाइट्स

  • जोफ्रा आर्चर 4 साल बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं
  • गिल और जायसवाल इस पेसर की धार को कुंद कर सकते हैं
  • भारत -इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने सबसे खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जो वर्तमान में सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. आर्चर का मुख्य हथियार स्पीड है जिससे वो बल्लेबाजों को डराते हैं.लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि आर्चर कोई 80 के दशक के उस विंडीज टीम की चौकड़ी का हिस्सा नहीं हैं जो जोएल गार्नर और मैल्कम मार्शल हुआ करते थे. भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल अगर चल निकले तो फिर धुंआ धुंआ कर सकते हैं. क्योंकि दोनों भारतीय बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और इंग्लैंड में लगातार रन बना रहे हैं.

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की टेस्ट टीम में वापसी 4 साल बाद हुई है.चोट स उबरकर शानदार प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है.आर्चर पिछले कुछ समय से बैक इंजरी से परेशान थे. फिर उन्हें कोहनी में चोट लगी थी. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 2021 में खेला था. लेकिन चोट से उबरने के बाद आर्चर ने हाल में काउंटी में वापसी की है. जहां उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर टेस्ट टीम में जगह बनाई है. वो भारत के खिलाफ धारदार गेंदबाजी को तैयार हैं. हालांकि आर्चर कितने कारगर साबित होंगे ये तो समय ही बताएगा. लेकिन इतना तो तय है कि जायसवाल और गिल जिस फॉर्म में हैं उनके सामने चाहे कोई भी गेंदबाज क्यों ना हो वो उसे छोड़ेंगे नहीं.

वैभव सूर्यवंशी बैटिंग में तो आकाशदीप बॉलिंग में…खुश हो जाओ बिहार वालों, अब वो दिन दूर नहीं

जोफ्रा आर्चर का जन्म वेस्टइंडीज में हुआ था
जोफ्रा आर्चर का जन्म वेस्टंइडीज के बारबाडोस में हुआ था. उनके पिता इंग्लैंड के हैं जबकि मां बारबाडोस की हैं. जोफ्रा के पास ब्रिटिश नागरिकता है. वह साल 2015 में इंग्लैंड चले गए थे. साल 2016 में विंटर सीजन तक वो इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए योग्य नहीं थे.जोफ्रा भी काफी हद तक वेस्टइंडीज के खूंखार गेंदबाजों की तरह दिखते हैं. 13 टेस्ट मैचों में जोफ्रा 42 विकेट ले चुके हैं. 2019 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले आर्चर चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.

भारत की संभावित एकादश: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आर्चर हैं, गार्नर-मार्शल नहीं, गिल-यशस्वी अपने पर आ गए तो धुआं-धुआं कर देंगे



Source link