पुलिस मौके पर घटना की जांच कर रही है।
आलीराजपुर जिले के झाबुआ के थांदला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाडाधामंजर में बुधवार सुबह एक हत्या का मामला सामने आया। ग्रामीणों ने बताया कि पारिवारिक जमीन विवाद के कारण पूर्व सरपंच दलसिंह बरजोट की हत्या कर दी गई।
.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी नीरज नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। साथ ही घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं।
एसडीओपी नामदेव ने बताया कि वे सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। हत्या की वजह और अन्य विवरण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।