इंग्लैंड में हुई क्रिकेट की सबसे अजीबो-गरीब घटना, सबकी आंखे फटी की फटी रह गई

इंग्लैंड में हुई क्रिकेट की सबसे अजीबो-गरीब घटना, सबकी आंखे फटी की फटी रह गई


Last Updated:

8 जुलाई की रात इंग्लैंड में खेले गए Vitality Blast टी20 मुकाबले में जो हुआ, उसने सबको हैरानी में डाल दिया. समरसेट की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार और ताकत से कुछ ऐसा कर दिख…और पढ़ें

इंग्लैंड के मैदान पर हुई क्रिकेट इतिहास की सबसे हैरत अंग्रेज घटना

लंदन. खेल के मैदान पर अक्सर रिकॉर्ड टूटते बनते है, ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती है जिसको देख कर कभी आप इमोशनल हो जाते है तो कभी हंसी रोक नहीं पाते , एक से बढ़कर एक अजूबे होते रहते है पर जो कुछ मंगलवार की रात को क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला उसको देखकर पहले तो आंखो पर विश्वास नहीं हुआ क्योंकि इतिहास में कभी ऐसी घटना ना सुनी थी ना देखी थी.

8 जुलाई की रात इंग्लैंड में खेले गए Vitality Blast टी20 मुकाबले में जो हुआ, उसने सबको हैरानी में डाल दिया. समरसेट की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार और ताकत से कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे शायद ही पहले किसी ने देखा हो. उन्होंने स्टंप को तोड़ा नहीं बल्कि बीच से चीर कर रख दिया.

यॉर्कर ने विकेट तोड़ा नहीं चीर दिया

मेरेडिथ जो आईपीएल में भी खेलते है और अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते है उन्होनें ये कारनामा  एसेक्स की पारी के दौरान किया. मेरेडिथ ने अपनी रफ्तार भरी गेंद से ओपनर माइकल पीपर को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन ये सिर्फ एक आम बोल्ड नहीं था. गेंद लगते ही स्टंप का नजारा कुछ ऐसा था जैसे किसी ने लकड़ी को आरी से बीचों-बीच काट दिया हो. स्टंप के दो हिस्से हुए और वो लंबाई में बीचो-बीच से अलग हो गए, एक ऐसा दृश्य, जो शायद ही पहले कभी मैदान पर देखा गया होगा.क्रिकेट में स्टंप टूटते हैं, उखड़ते हैं, दो हिस्सों में बंटते हैं, लेकिन मेरेडिथ की गेंद पर बीच से चीरने जैसी घटना बहुत कम ही देखी जाती है. इस स्टंप को उठाकर संभाल कर रख दिया है और बहुत जल्दी ही वो किसी म्यूजिम का हिस्सा बनेगा.

मैच में मेरेडिथ का प्रदर्शन 

स्टंप को गेंद से चीर देने वाले  मेरेडिथ रातों रात चर्चा का विषय बन गए हलांकि गेंदबाजी वैसे उनकी समान्य ही रही. मेरेडिथ ने  मैच में कुल 2 ओवर फेंके, जिसमें 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहले माइकल पीपर को 13 रन पर आउट किया और फिर चार्ली एलींसन को भी पवेलियन की राह दिखाई. मेरेडिथ  आईपीएल में पंजाब और मुंबई के लिए खेल चुके है. आईपीएल में मेरेडिथ ने कुल 18 मैच खेले और 9.46 की औसत से 19 विकेट लिए. 2025 के मेगा आक्शन ने उनको किसी टीम ने नही  लिया था.

.

homecricket

इंग्लैंड में हुई क्रिकेट की सबसे अजीबो-गरीब घटना, सबकी आंखे फटी की फटी रह गई



Source link