इंदौर ‘पत्रकार’ खुदकुशी मामले में नया खुलासा: पहले स्टेटस पर लिखा ‘बाय-बाय’, मोबाइल में लखनऊ की महिला की चैट और तस्वीरें मिलीं – Indore News

इंदौर ‘पत्रकार’ खुदकुशी मामले में नया खुलासा:  पहले स्टेटस पर लिखा ‘बाय-बाय’, मोबाइल में लखनऊ की महिला की चैट और तस्वीरें मिलीं – Indore News



इंदौर के गांधी नगर क्षेत्र स्थित समर्थ सिटी में रहने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार विकास सोलंकी (35) ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई थी, लेकिन मंगलवार देर रात पुलिस की

.

सूत्रों के अनुसार, विकास का संपर्क लखनऊ की एक महिला से था, जो उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। महिला की फोटो, चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को मोबाइल से मिली हैं। इसी आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का एंगल सामने आ रहा है।

घटना के वक्त विकास का मोबाइल उनके हाथ में ही था, जो फंदा काटते समय नीचे गिर गया। वॉट्सऐप स्टोरी पर उन्होंने आखिरी शब्द ‘बाय-बाय’ लिखे थे।

विकास के भाई सचिन से पुलिस ने महिला से जुड़ी जानकारी को लेकर आवेदन भी मांगा है।

कुंभ कवरेज के दौरान हुई थी महिला से पहचान

पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, विकास की लखनऊ निवासी महिला से पहचान प्रयागराज कुंभ कवरेज के दौरान हुई थी। महिला एक बैंक में काम करती है और पति से अलग रहती है। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले विकास लखनऊ भी गए थे, जिसकी जानकारी उनके दोस्तों को थी।

फोन की कॉल डिटेल और मैसेज के आधार पर पुलिस यह जांच रही है कि महिला द्वारा किसी प्रकार की धमकी या मानसिक दबाव तो नहीं बनाया गया। आत्महत्या के लिए उकसाने की आशंका को लेकर मामला मजबूत माना जा रहा है।

2021 में पत्नी से विवाद, बाद में समझौता हुआ था

विकास का अपनी पत्नी से 2021 में विवाद हुआ था, जिस पर राजेंद्र नगर थाने में शिकायत भी दर्ज हुई थी। बाद में मामला कोर्ट में पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

सोमवार की घटना के बाद जब विकास का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब उनकी पत्नी मायके से ससुराल आई। परिवार के कुछ सदस्यों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन समझाइश के बाद उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया गया।

गांधी नगर पुलिस ने विकास सोलंकी के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ की महिला से जुड़ी जानकारी और चेटिंग को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया जा सकता है।



Source link