इंदौर में प्रेमी ने छोड़ा, युवती ने फंदा लगाया: झाबुआ के युवक से था प्रेम संबंध, दूरी बनाने पर की खुदकुशी, केस दर्ज – Indore News

इंदौर में प्रेमी ने छोड़ा, युवती ने फंदा लगाया:  झाबुआ के युवक से था प्रेम संबंध, दूरी बनाने पर की खुदकुशी, केस दर्ज – Indore News



छह साल के रिश्ते में मिला धोखा।

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। जांच में सामने आया कि वह प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से दुखी थी। पुलिस ने प्रेमी राहुल अजनार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

.

2 जुलाई को कमला कटारा नाम की युवती का शव एमवाय अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि मौत फांसी से हुई है। पुलिस ने पहचान के लिए परिवार को बुलाया। कमला के पिता थावरिया और मां दुबलीबाई ने शिनाख्त की।

कमला की सहेली रिकू ने बताया कि वह मथुरा कॉलेज में बी. फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। उसकी दोस्ती झाबुआ निवासी राहुल अजनार से थी। दोनों पिछले 6 साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और उनके बीच संबंध भी थे।

कुछ समय पहले राहुल ने कमला से दूरी बना ली और किसी दूसरी लड़की से बात करने लगा। यह बात कमला ने अपनी बहन और सहेली को बताई थी। उसने कहा था कि वह राहुल के बिना नहीं रह सकती। इसी दौरान राहुल ने उसे सुसाइड के लिए उकसाया। इससे आहत होकर कमला ने फांसी लगा ली।

पुलिस ने जांच के बाद राहुल को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कर लिया है।



Source link