इंदौर में भी बन रहा Z डिजाइन वाला रेलवे ओवरब्रिज: PWD मंत्री बोले- प्रदेश के निर्माणाधीन ब्रिजों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी, गठित करेंगे कमेटी – Indore News

इंदौर में भी बन रहा Z डिजाइन वाला रेलवे ओवरब्रिज:  PWD मंत्री बोले- प्रदेश के निर्माणाधीन ब्रिजों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी, गठित करेंगे कमेटी – Indore News


इंदौर में जेड आकार को ब्रिज तैयार किया जा रहा है। इसमें 90 डिग्री के 2 मोड़ होंगे।

इंदौर के पोलोग्राउंड पर लोक निर्माण विभाग (PWD) रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बना रहा है। भोपाल ऐशबाग में बना 90 डिग्री ब्रिज के चर्चा के बाद इंदौर का ये ब्रिज भी चर्चा का विषय बन गया है। इसकी जेड (Z) आकार की डिजाइन ने सभी को चौंका दिया है।

.

ब्रिज पर 2 जगह 90 डिग्री का एंगल बन रहा है। पहला 90 डिग्री का एंगल लक्ष्मीबाई नगर से भागीरथपुरा होते हुए पोलोग्राउंड की ओर बढ़ रही भुजा पर है। दूसरा 90 डिग्री का एंगल पोलोग्राउंड से एमआर-4 की तरफ वाले हिस्से में बन रहा है। ऐसे में इस ब्रिज को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि ब्रिज के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने न तो सर्वे किया था और न ट्रैफिक की स्थिति को समझने की कोशिश की। तीसरी भुजा भी संकरी सड़क पर उतारने की तैयारी है। हालांकि, अभी इस ब्रिज का काम चल रहा है। मगर 90 डिग्री के एंगल का मामला सामने आने के बाद कई तरह की बातें भी होने लगी है।

मंत्री बोले- कमेटी का गठन किया जाएगा पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदौर का ब्रिज 114 डिग्री है। बहुत बार जगह उपलब्ध नहीं होती है तो उपलब्ध जगह में ही बनाना पड़ता है।

टर्निंग रेडियस को लेकर मापदंड है 15 मीटर से कम नहीं होना चाहिए वहां 20 मीटर है। सुपर एलिवेशन भी है। तीसरी बात ड्रॉइंग डिजाइन में स्पीड लिमिट में होना चाहिए, वह बीस किमी की स्पीड भी यहां मौजूद है।

अभी पिलर का ही काम हुआ, निर्माण जारी बुधवार को भी यहां पर कई वर्कर यहां ब्रिज पर काम कर रहे थे। पोलोग्राउंड से जाने पर जहां पर ब्रिज का काम चल रहा है वहां पर फिलहाल पक्की सड़क भी नहीं है। बारिश के कारण यहां पर कीचड़ भी पसरा हुआ है।

ब्रिज अलग-अलग हिस्सों में तैयार किया जा रहा है। जहां से ब्रिज का 90 डिग्री का एंगल बनेगा वह हिस्सा भी अभी अधूरा है। वहां पर अभी सिर्फ पिलर का काम ही हुआ है। वहीं दूसरी तरफ भी ऐसी ही स्थिति है।

ड्राइंग सबमिशन में है – कलेक्टर

मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने दैनिक भास्कर से चर्चा में कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है। भोपाल स्तर पर इसकी ड्राइंग सबमिशन में है। जब ड्राइंग फाइनल होगी उसके आधार पर ही कार्रवाई होगी।

जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब दैनिक भास्कर ने पीडब्ल्यूडी ब्रिज सेल प्रभारी गुरमीत कौर भाटिया से भ बात की तो उन्होंने कहा मैं आपसे थोड़ी देर से बात करती हूं। वहीं पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर सीएस खराते से बात की तो उन्होंने कहा कि वह मेरे पास नहीं है, यह मेरे कार्य क्षेत्र से बाहर हैं।

यह खबर भी पढ़ें…

रीडिजाइन होगा भोपाल का 90 डिग्री मोड़ वाला ब्रिज

भोपाल में बना यह ब्रिज 90 डिग्री एंगल वाला ओवरब्रिज देशभर में ट्रोल हो रहा है।

भोपाल में बना यह ब्रिज 90 डिग्री एंगल वाला ओवरब्रिज देशभर में ट्रोल हो रहा है।

भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री मोड़ वाले रेलवे ओवरब्रिज का टर्निंग वाला हिस्सा फिर से बनेगा। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि रेलवे के साथ मिलकर ब्रिज को रीडिजाइन किया जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link