उज्जैन में जल्द शुरू होगा आकाशवाणी केंद्र: सीएम ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, सिंहस्थ से पहले होगा स्टूडियो का निर्माण – Ujjain News

उज्जैन में जल्द शुरू होगा आकाशवाणी केंद्र:  सीएम ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, सिंहस्थ से पहले होगा स्टूडियो का निर्माण – Ujjain News



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र शुरू कराने की मांग की, जिसे मंत्री मुरूगन ने मंजूरी दे दी है।

.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र की ज़रूरत है। अब इसके लिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है और जल्द ही जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

जब तक उज्जैन में स्टूडियो बनकर तैयार नहीं होता, तब तक प्रसारण की व्यवस्था आकाशवाणी इंदौर के ज़रिए की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द उज्जैन का अपना आकाशवाणी केंद्र होगा, जिससे शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नई आवाज़ मिलेगी।



Source link