उमरिया जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 18 जुलाई को रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
.
जिला रोजगार अधिकारी अमन दुबे ने बताया कि मेले में 10 प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। इनमें निप्पोन मल्टीसर्विस हिरिंग, सागर मेन्युफेक्चेरिंग कंपनी, मोबाइल पे और भीलवाड़ा टेक्साटाईल कंपनी शामिल हैं। साथ ही वर्धमान यान मंडीदीप भोपाल, प्रगतिशील बायोटेक सतना, एसआईएस सुरक्षा गार्ड, एलआईसी उमरिया, रिलायंस निप्पोन और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भी युवाओं का चयन करेंगी।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो और सभी जरूरी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लेकर आना होगा।