काव्या मारन से मांग रहा था ‘फेवर’, हैदराबाद क्रिकेट संघ के चीफ की बोलती बंद

काव्या मारन से मांग रहा था ‘फेवर’, हैदराबाद क्रिकेट संघ के चीफ की बोलती बंद


Last Updated:

Kavya Maran SRH vs HCA takes ugly turn: हैदराबाद क्रिकेट एसोएिशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव सहित 4 अन्य को तेलंगाना सीआईडी ने गिरफ्तार किया है. इनपर आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान ब्लैकमेलिंग का आरोप है. पुलिस इन आ…और पढ़ें

काव्या मारन की टीम ने पिछले आईपीएल में ये आरोप लगाए थे.

हाइलाइट्स

  • सीआईडी ने आईपीएल टिकट घोटाले के आरोप में किया गिरफ्तार
  • एसआरएच ने राव पर टीम को धमकाने और टिकटों के ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था
  • काव्या मारन की टीम एसआरएच ने मार्च में आईपीएल के दौरान शिकायत की थी
नई दिल्ली. हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव और 4 अन्य को तेलंगाना सीआईडी ​​ने गिरफ्तार कर लिया है. जगन मोहन राव और 4 अन्य को 2025 आईपीएल सत्र के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इनपर और अन्य पर लगाए गए आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी कविता सहित एचसीए के पदाधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद की उस याचिका की जांच के आदेश दिए थे जिसमें एचसीए द्वारा बार-बार की जा रही ‘ब्लैकमेलिंग रणनीति’ को रोकने के लिए क्रिकेट संचालन संस्थाओं के हस्तक्षेप की मांग की गई थी. हालांकि राज्य इकाई ने फ्रेंचाइजी द्वारा लगाए गए ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) संचालन परिषद को लिखे पत्र में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरोप लगाया कि एचसीए फ्रेंचाइजी को मानार्थ टिकट (फ्री पास) के लिए ‘धमकी’ दे रहा है.

इस साल मार्च में आईपीएल के दौरान काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट संघ की लगातार चली आ रही‘ब्लैकमेलिंग’ को रोकने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से मदद मांगी थी. प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज कर दिया था. सनराइजर्स ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर एचसीए इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिए तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा था ,‘मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर चिंता जताते हुए यह पत्र लिख रहा हूं. यह बार बार हो रहा है और मुझे लगता है कि अब बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.’ अधिकारी ने कहा कि संघ को मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिए. आम तौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत दिया जाता है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

काव्या मारन से मांग रहा था ‘फेवर’, हैदराबाद क्रिकेट संघ के चीफ की बोलती बंद



Source link